कानपुर: योगी आदित्यनाथ सरकार इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को और भी कड़ाई के साथ लागू करने की तैयारी में है. जिसे लेकर सोमवार को कानपुर पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि परीक्षा के दौरान अगर प्रबंधक नकल कराएंगे तो उनपर गैंगस्टर एक्ट लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
भाजपा की ओर से शहर में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी व जिला मतदाता सम्मेलन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाव देवी शामिल हुई थी. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शिक्षकों की पुरानी पेंंशन समेत कई अन्य समस्याओं का सालों से निदान नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने तो शिक्षकों को बेचारा करके छोड़ दिया था. हालांकि 2017 में जब से योगी सरकार आई है, तब से शिक्षकों की सभी समस्याओं का समय के साथ निराकरण किया जा रहा है. साल 2023 में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से क्या नई कवायद की जाएगी. इस सवाल के जवाब में राज्यमंत्री गुलाव देवी ने कहा कि विभाग ने नई शिक्षा नीति के आधार पर अपना पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है. इसको जल्द से जल्द सभी माध्यमिक स्तर के स्कूलों में हम क्रियान्वित कराएंगे. आने वाले समय में युवाओं को विभाग की ओर से शिक्षक भर्ती का तोहफा भी मिलेगा.
वेणुरंजन भदौरिया के लिए की अपीलः माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी शिक्षक ने संगोष्ठी कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से खंड शिक्षक सीट के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया को अपना समर्थन देने की अपील की. इस मौके पर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष डा.वीना आर्या, महापौर प्रमिला पांडेय, परमानंद शुक्ला समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Vishwa Hindu Parishad: अशोक तिवारी बोले, पब्लिसिटी के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया पवित्र ग्रंथ का अपमान