कानपुर: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सफाई कर्मचारियों ने कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर का घेराव कर जमकर हंगामा किया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वे स्वीपर्स कॉलोनी में 70 वर्षों से रह रहे हैं. अब अचानक उनको नोटिस देकर जगह खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी के चलते गुस्साए सफाई कर्मचारी और उनके परिवार वालों ने केडी परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी.
जिले में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को स्वीपर्स कॉलोनियों में बसाया गया था. ये सभी लगभग 70 वर्षों से सफाई कर्मचारी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की अवधि से कॉलोनियों में रह रहे हैं. इस पर कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सभी को नोटिस दिया गया है कि वे अवैध रूप से कॉलोनी में रह रहे हैं, जबकि केडीए ने यह सम्पत्ति नगर निगम को स्थानांतरित कर दी थी. इसके बाद अब केडीए द्वारा घर को खाली करने का नोटिस सफाई कर्मचारियों को भेजा गया है.
कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में प्रदर्शन किया. केडीए का घेराव करते हुए गुस्साए सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों ने नारेबाजी की. साथ ही केडीए सचिव को ज्ञापन सौंपा. मामला उच्च अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है. अब केडीए द्वारा भेजे गए नोटिस को वापस लेने की मांग की जा रही है.