कानपुर : बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस में हुए विस्फोट मामले में जीआरपी, स्थानीय पुलिस और एटीएस जांच में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय पुलिस ने ट्रेन की बोगी में मिली डायरी में लिखे नाम के आधार पर मक्का पुरवा गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि दो दिन पहले कानपुर के बर्राजपुर स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की बोगी में विस्फोट हो गया. वहीं धमाके की जगह से जैश-ए-मोहम्मद का एक पत्र भी मिला, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद से ही पुलिस, जीआरपी और एटीएस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं एसएसपी कानपुर का कहना है कि ट्रेन में पटाखे से विस्फोट किया गया था. उनका कहना है कि एक ही गांव के कुछ लोगों ने आपसी रंजिश के चलते वहां पटाखे फोड़े और फर्जी पत्र छोड़ दिए. मामले की जांच की जा रही है.