कानपुर: जब-जब पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा होती है तब-तब शहर के सिविल लाइंस स्थित डीएवी कॉलेज का नाम जरूर सामने आता है. इसी कॉलेज के 13 नंबर कमरे में अटलजी ने स्नातक की पढ़ाई की थी. जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ, तो प्रदेश सरकार ने डीएवी कॉलेज में उनकी स्मृति को सहेजने के मकसद से सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की थी.
करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए इस सेंटर में अब देशभर के छात्र अटल स्मृति शोध केंद्र से जुड़कर पूर्व पीएम पर शोध कर सकेंगे. इसके साथ ही वह राजनीति विज्ञान, हिंदी, भौतिक व रसायन विज्ञान विभाग समेत कई अन्य विषयों में भी शोध कर सकेंगे.
इस बारे में डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेंटर आफ एक्सीलेंस के बन जाने से भौतिक व रसायन विज्ञान विभाग को पूरी तरह से स्मार्ट क्लासरूम में परिवर्तित कर दिया गया है. दो स्मार्ट रूम (आधुनिक सुविधाओं से लैस) भी छात्रों के लिए बनाए गए हैं. परिसर में 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है.
अब यहां देशभर के किसी भी कोने से छात्र आकर शोध कर सकते हैं. सेंटर आफ एक्सीलेंस के अलावा दो करोड़ रुपये अटल स्मृति सभागार के लिए मिले थे, वह सभागार भी बनकर तैयार हो गया है. यहां आने वाले समय में छात्रों के लिए उपयोगी सेमिनार, कार्यशालाएं आदि आयोजित कराई जाएंगी. सभागार पूरी तरह से वातानुकूलित व वाई-फाई की सुविधा से लैस है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप