कानपुर: शुभसा स्कल्पटर्स फाउंडेशन (Shubhasa Sculptors Foundation) ने 13 वीं राज्य स्तरीय रेत शिल्प रचना (sand craft creation) का आयोजन किया. इस आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahuji Maharaj University) के 15 इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स(Institute of Fine Arts) छात्रों ने श्री राम के मंदिर को रेत पर दर्शा दिया. छात्रों ने मंदिर के साथ-साथ भगवान राम और भगवान शिव के संबंधों को भी उकेरा. यह सब एक सजीव चित्रण जैसे प्रस्तुत हो रहे थे.
इस तरह इस प्रतियोगिता में कई अन्य टीमों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया था, लेकिन भगवान श्री राम का मंदिर इतना सुंदर प्रतीत हो रहा था कि निर्णायकों ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय(Chhatrapati Shahuji Maharaj University) की टीम को विजेता घोषित कर दिया. इन टीमों ने वर्तमान में इनकी उपयोगिता व प्रासंगिकता को भी प्रदर्शित किया गया. प्रथम स्थान पाने वाली टीम में अनुराग मौर्य, धनंजय, रूबी कुमारी, राजकुमार, शिवशंकर, अंकिता प्रजापति, रामवीर, नेहा कश्यप, रणवीर मौर्य, आदि शामिल रहे. वहीं, दूसरी टीम में अभिषेक शुक्ला व उनके अन्य साथियों ने मिलकर अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्रस्तुत किया.
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, विभाग प्रभारी, राजकुमार सिंह एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता को व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण का आधा काम पूरा, 75 फीसदी लगाए गए पिलर