ETV Bharat / state

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: कानपुर में 11वीं के छात्र ने बनाया वायरलेस टेस्टर

यूपी के कानपुर जिले में जय नारायण विद्या मंदिर के 11वीं के छात्र शिवा पटेल ने वायरलेस टेस्टर तैयार किया. टेस्टर करंट जैसी दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकता है.

etv bharat
बाल वैज्ञानिक का अनोखा अविष्कार
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 1:06 PM IST

कानपुर: करंट लगने से न जाने कितनी मौतें हो चुकी हैं. इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जय नारायण विद्या मंदिर के 11वीं के छात्र शिवा पटेल ने वायरलेस टेस्टर तैयार किया है, जो न केवल लाइनमैन को करंट की जानकारी देगा, बल्कि इन दुर्घटनाओं को रोकने में भी मददगार साबित होगा.

बाल वैज्ञानिक का अनोखा अविष्कार

क्या है टेस्टर
टेस्टर जैसे ही किसी बिजली के तार के पास जाता है, उसकी एलईडी जलने लगती है और अलॉर्म बजने लगता है. इसका यह संकेत है कि तार में करंट है. केवल फेस ही नहीं न्यूट्रल के बारे में भी यह जानकारी देगा.

11वीं के छात्र ने बनाया टेस्टर
इस टेस्टर को किसी बड़े इंजीनियर या वैज्ञानिक ने नहीं बनाया है बल्कि 11वीं के छात्र शिवा पटेल ने बनाया है. शिवा ने बताया कि वायरलेस टेस्टर में लगी एलईडी तीव्रता के आधार पर न्यूट्रल या फेस का भी पता लगा पाएगा. इसमें लगे बजर से अलर्ट मोड भी रहेगा. इस टेस्टर को लेकर कैस्को कार्यालय में भी बातचीत हो चुकी है. जल्द ही कैस्को को यह वायरलेस टेस्टर सौंप दिया जाएगा. करीब 10 ऐसे टेस्टर कैस्को को देने के बाद इसका फीडबैक लिया जाएगा, फिर इसे स्टार्टअप में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IIT में शिक्षकों का अभाव, मल्टी स्किल डेवलपमेंट बड़ी चुनौती: प्रोफेसर अभय

कानपुर: करंट लगने से न जाने कितनी मौतें हो चुकी हैं. इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जय नारायण विद्या मंदिर के 11वीं के छात्र शिवा पटेल ने वायरलेस टेस्टर तैयार किया है, जो न केवल लाइनमैन को करंट की जानकारी देगा, बल्कि इन दुर्घटनाओं को रोकने में भी मददगार साबित होगा.

बाल वैज्ञानिक का अनोखा अविष्कार

क्या है टेस्टर
टेस्टर जैसे ही किसी बिजली के तार के पास जाता है, उसकी एलईडी जलने लगती है और अलॉर्म बजने लगता है. इसका यह संकेत है कि तार में करंट है. केवल फेस ही नहीं न्यूट्रल के बारे में भी यह जानकारी देगा.

11वीं के छात्र ने बनाया टेस्टर
इस टेस्टर को किसी बड़े इंजीनियर या वैज्ञानिक ने नहीं बनाया है बल्कि 11वीं के छात्र शिवा पटेल ने बनाया है. शिवा ने बताया कि वायरलेस टेस्टर में लगी एलईडी तीव्रता के आधार पर न्यूट्रल या फेस का भी पता लगा पाएगा. इसमें लगे बजर से अलर्ट मोड भी रहेगा. इस टेस्टर को लेकर कैस्को कार्यालय में भी बातचीत हो चुकी है. जल्द ही कैस्को को यह वायरलेस टेस्टर सौंप दिया जाएगा. करीब 10 ऐसे टेस्टर कैस्को को देने के बाद इसका फीडबैक लिया जाएगा, फिर इसे स्टार्टअप में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IIT में शिक्षकों का अभाव, मल्टी स्किल डेवलपमेंट बड़ी चुनौती: प्रोफेसर अभय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.