कानपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार ने दो गज की दूरी रखने की गाइडलाइन जारी की हुई है, लेकिन जनता इसका पालन नहीं कर रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 11वीं के एक छात्र ने अनोखी डिवाइस का ईजाद किया है जो काबिले-तारीफ़ है. इस डिवाइस को टी-शर्ट में फिट करने के बाद जब इसको पहना जाता है, तब अगर आपके पास दो गज की दूरी के अंदर कोई भी आता है तो इस डिवाइस से बीप बजना शुरू हो जाता है. इसके बाद भी अगर वो व्यक्ति दो गज दूर नहीं हटता है तो महज कुछ सेकंडों में ही इससे ऑटोमेटिक सेनिटाइजर निकलकर उसको सेनिटाइज कर देगा. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाने के लिए यह डिवाइस मील का पत्थर साबित होगी. इस डिवाइस का नाम रखा गया है- कोविड वेस्ट डिवाइस.
देश के महान वैज्ञानिक ए.पी.जे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाले 11वी के छात्र प्रांजल सिंह ने कोविड वेस्ट नामक डिवाइस का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है. इस डिवाइस को पहनने वाली टी-शर्ट में फिट किया जा सकता है, जिसके बाद इसको पहनने वाला जब पब्लिक प्लेस में जाएगा तो अगर उसके पास दो गज के भीतर कोई आने का प्रयास करेगा तो इस डिवाइस में बीप बजना शुरू हो जाएगा. बीप की आवाज आने के बाद भी अगर वह व्यक्ति दूर नहीं जाता है तो इसमें से ऑटोमेटिक सेनिटाइजर निकलने लगेगा, जिससे वह खुद-ब-खुद सेनिटाइज हो जाएगा.
इस खास डिवाइस को ईजाद करने वाले प्रांजल इसकी खासियत बताते हुए कहते हैं कि डिवाइस में लगी बैटरी को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं है. डिवाइस में लगा सोलर पैनल इसकी बैटरी को चार्ज कर देगा. प्रांजल का कहना है कि इस डिवाइस में दो गज की दूरी का एहसास कराने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर में दो गज का प्रोग्राम तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: कानपुर नगर निगम ने लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 फीसदी कम किया हाउस टैक्स
प्रांजल दो गज की दूरी वाली डिवाइस बनाकर सबके चहेते बन गए हैं, लेकिन वो अब इससे चार कदम आगे निकलने के लिए मास्क डिटेक्शन मशीन बनाने पर काम कर रहे है, जिसकी खासियत यह होगी कि अगर बिना मास्क के कोई बाहर निकलता है तो आसपास के पुलिस थाने में मैसेज पहुंच जाएगा.