ETV Bharat / state

IIT कानपुर में छात्र मिला कोरोना पॉजिटव, कैंपस में दहशत - KGMU Lucknow Genome Sequencing

IIT कानपुर में एक छात्र कोरोना पॉजिटव मिला है. इससे कैंपस के और लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. यह छात्र कोलकाता से वापस लौटा था. सीएमओ ने कहा है कि वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल जीएमयू भेजा गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:34 PM IST

कानपुर: जनपद में कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था. अब आईआईटी कानपुर का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस सूचना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया है.

25 दिसंबर को दिल्ली से लौटा युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया था. युवक कानपुर के नेहरू नगर में रहता है. एंटीजन जांच के बाद युवक RTPCR जांच में भी पॉजिटिव पाया गया था. सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेज दिया गया था, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री फतेहपुर से दिल्ली और कानपुर रही थी.

कानपुर आईआईटी का स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव (Student found corona positive in Kanpur) मिलने से छात्र भयभीत हो गए है. कोरोना पॉजिटिव छात्र करीब दो दिन पहले ही कोलकाता से लौटा था. इसके बाद एहतियात के तौर पर आईआईटी कैंपस में उसकी कोविड जांच की गई. सोमवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया. संक्रमण किस वैरिएंट का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

वैरिएंट की जांच के लिए KGMU लखनऊ जीनोम सीक्वेंसिंग (KGMU Lucknow Genome Sequencing) के लिए सैंपल भेजा गया है. 48 घंटे में दूसरा पॉजिटिव केस सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आईआईटी प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि रविवार को छात्र कोलकाता से आईआईटी कैंपस लौटा था. आईआईटी प्रशासन की जांच में रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इसके बाद आरआरटी टीम को कैंपस में भेजा गया. टीम ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिया है. छात्र को अभी कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है. संपर्क में आने वाले छात्रों की भी पहचान की जा रही है.

कोरोना संक्रमितों (Student found corona positive in IIT Kanpur) की संख्या को देखते हुए डीएम विशाख जी ने सभी अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दिया है कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जाए. इसी तरह अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अधिक कोरोना की टेस्टिंग करें. अगर कोई संक्रमित मिलता है तो तुरंत ही सीएमओ कार्यालय में उस मामले की जानकारी दें. वहीं, पूरे मामले पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि वह छात्र के संबंध में जानकारी हासिल करने के बाद हर संभव मदद कराएंगे.

कानपुर: जनपद में कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था. अब आईआईटी कानपुर का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस सूचना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया है.

25 दिसंबर को दिल्ली से लौटा युवक कोविड पॉजिटिव पाया गया था. युवक कानपुर के नेहरू नगर में रहता है. एंटीजन जांच के बाद युवक RTPCR जांच में भी पॉजिटिव पाया गया था. सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेज दिया गया था, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री फतेहपुर से दिल्ली और कानपुर रही थी.

कानपुर आईआईटी का स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव (Student found corona positive in Kanpur) मिलने से छात्र भयभीत हो गए है. कोरोना पॉजिटिव छात्र करीब दो दिन पहले ही कोलकाता से लौटा था. इसके बाद एहतियात के तौर पर आईआईटी कैंपस में उसकी कोविड जांच की गई. सोमवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया. संक्रमण किस वैरिएंट का है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

वैरिएंट की जांच के लिए KGMU लखनऊ जीनोम सीक्वेंसिंग (KGMU Lucknow Genome Sequencing) के लिए सैंपल भेजा गया है. 48 घंटे में दूसरा पॉजिटिव केस सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आईआईटी प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि रविवार को छात्र कोलकाता से आईआईटी कैंपस लौटा था. आईआईटी प्रशासन की जांच में रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इसके बाद आरआरटी टीम को कैंपस में भेजा गया. टीम ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिया है. छात्र को अभी कैंपस में ही आइसोलेट किया गया है. संपर्क में आने वाले छात्रों की भी पहचान की जा रही है.

कोरोना संक्रमितों (Student found corona positive in IIT Kanpur) की संख्या को देखते हुए डीएम विशाख जी ने सभी अधीनस्थ अफसरों को निर्देश दिया है कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जाए. इसी तरह अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अधिक कोरोना की टेस्टिंग करें. अगर कोई संक्रमित मिलता है तो तुरंत ही सीएमओ कार्यालय में उस मामले की जानकारी दें. वहीं, पूरे मामले पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि वह छात्र के संबंध में जानकारी हासिल करने के बाद हर संभव मदद कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.