कानपुर: कुछ दिनों पहले शहर से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने घर को फूंकने का आरोप लगाया था. उसके बाद विधायक के खिलाफ पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए और आखिरकार विधायक को जेल जाना पड़ा. अब सपा इस मामले में विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, सोमवार सुबह ही यह बैठक होनी है. इसमें सपा पदाधिकारी विधायक के घर पर देर रात छापेमारी का मुद्दा उठाएंगे. लोकसभा उपचुनाव के चलते विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिलहाल मैनपुरी में हैं, ऐसे में माना जा रहा है बैठक में सपा के मुख्य सचेतक व पूर्व मंत्री मनोज पांडेय के नेतृत्व में यह बैठक होगी.
यह भी पढ़ें: महिलाओं ने सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग की, एसपी आवास पर धरने से हटाया गया
विधानसभा अध्यक्ष को दिया था जांच का पत्र
इस मामले में शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को करीब एक हफ्ता पहले जांच के लिए पत्र सौंपा था. विधानसभा अध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच के प्रति आश्वास्त किया था. अब सोमवार को बैठक के बाद ही यह तस्वीर साफ होगी कि सपा विधायक इरफान सोलंकी को विधानसभा सत्र में पहुंचने के लिए अनुमति मिलती है या नहीं.