कानपुर: मेयर प्रमिला पांडेय लगातार चट्टों को शहर से हटाने का अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मेयर अपनी टीम के साथ चट्टा हटवाने गोविंद नगर में पहुंची थी. यहां पर चट्टा संचालकों ने मेयर और उनकी टीम पर पथराव कर दिया और मौके से मौके से फरार हो गए.
मेयर प्रमिला पांडेय द्वारा शहर से चट्टों को हटवाने का कार्य किया जा रहा है. जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से पार्षद अनुपमा जयसवाल ने शिकायत की थी कि उनके क्षेत्र में एक बड़े पैमाने में चट्टा संचालन हो रहा है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेयर अपनी टीम के साथ वॉर्ड 84 के गोविंद नगर पहुंची. यहां बड़े पैमाने पर चट्टा चलाया जा रहा था, लेकिन मौके से एक भी जानवर नहीं मिला.
इसके बाद मेयर को सूचना मिली कि दिन में सारे जानवरों को वॉर्ड 7 गोविंद नगर थाना अंतर्गत पीएसी ग्राउंड में बांधा जाता है. सूचना पाकर मेयर प्रमिला पांडेय अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंची, लेकिन तब तक चट्टा संचालकों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया. मेयर की टीम के साथ साथ एक पत्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पथराव करने के बाद चट्टा संचालक मौके से फरार हो गए.
मेयर प्रमिला पांडे के मुताबिक, लगभग 25 से अधिक जानवर पीएसी ग्राउंड में बंधे मिले हैं. उन्होंने बताया कि अब यह जानवर नगर निगम की धरोहर हैं. इस पर किसी का हक नहीं है. साथ ही पथराव करने वाले लोगों का वीडियो बनवा लिया गया है. उन पर संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.