ETV Bharat / state

आरजू हत्याकांड: दोबारा दर्ज होंगे ससुरालियों के बयान, पति को भेजा गया जिला जेल - कानपुर खबर

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में हुए आरजू हत्याकांड में आरजू के ससुराल जनों के बयान दर्ज कराए गए थे. लेकिन एक बार पुलिस फिर से ससुराल जनों के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है. वहीं आरजू के पति को अस्थाई जेल से जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

आरजू हत्याकांड में दर्ज होंगे आरजू के परिजनों के दोबारा बयान
आरजू हत्याकांड में दर्ज होंगे आरजू के परिजनों के दोबारा बयान
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 1:59 PM IST

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुए आरजू हत्याकांड में आरजू के ससुराल जनों के बयान दर्ज कराए गए थे, लेकिन एक बार पुलिस फिर से ससुराल जनों के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है. क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में आपस में तालमेल न बैठने से नजीराबाद सीओ असमंजस में है. क्योंकि आरजू हत्याकांड की पूरी जांच गोविंद नगर सीओ से नजीराबाद सीओ को सौंप दी गई है. वहीं आपको बताते चलें की आरजू के पति को अस्थाई जेल से जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

जिले के नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत स्थित माही अपार्टमेंट में 25 दिसंबर को आरजू की हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक, मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वही पति अमनदीप जेल में है, लेकिन आरजू की सांस, ससुर और ननद की भूमिका तय करने के लिए अभी जांच शुरू की गई है. जांच के विवेचक नजीराबाद सीओ ने आरजू के ससुराल जनों के बयान दर्ज किए थे, लेकिन इसमें उन्होंने ससुराल जनों पर मौत के बाद गलत सूचना देने का आरोप भी लगाया था. वहीं शादी के वक्त से ही दहेज की मांग को लेकर अनबन की भी बात ससुराल जनों ने कही थी. अब दुबारा ससुराल वालों के बयान दर्ज कराए जाएंगे.

वह इंजीनियर आरजू का पति अमनदीप चौबेपुर अस्थाई जेल से जिला कारागार पहुंच गया है. शादी के 17 दिन बाद आरजू का शव 25 दिसंबर की सुबह फ्लैट के बाथरूम में मिला था, जिसके बाद पति अमनदीप की ससुराल जनों की तहरीर के बाद गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद अमनदीप को चौबेपुर अस्थाई जेल भेजा गया था. वहां से उसे अब जिला जेल लाया गया है.

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुए आरजू हत्याकांड में आरजू के ससुराल जनों के बयान दर्ज कराए गए थे, लेकिन एक बार पुलिस फिर से ससुराल जनों के बयान दर्ज कराने की तैयारी में है. क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में आपस में तालमेल न बैठने से नजीराबाद सीओ असमंजस में है. क्योंकि आरजू हत्याकांड की पूरी जांच गोविंद नगर सीओ से नजीराबाद सीओ को सौंप दी गई है. वहीं आपको बताते चलें की आरजू के पति को अस्थाई जेल से जिला जेल ट्रांसफर कर दिया गया है.

जिले के नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत स्थित माही अपार्टमेंट में 25 दिसंबर को आरजू की हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक, मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वही पति अमनदीप जेल में है, लेकिन आरजू की सांस, ससुर और ननद की भूमिका तय करने के लिए अभी जांच शुरू की गई है. जांच के विवेचक नजीराबाद सीओ ने आरजू के ससुराल जनों के बयान दर्ज किए थे, लेकिन इसमें उन्होंने ससुराल जनों पर मौत के बाद गलत सूचना देने का आरोप भी लगाया था. वहीं शादी के वक्त से ही दहेज की मांग को लेकर अनबन की भी बात ससुराल जनों ने कही थी. अब दुबारा ससुराल वालों के बयान दर्ज कराए जाएंगे.

वह इंजीनियर आरजू का पति अमनदीप चौबेपुर अस्थाई जेल से जिला कारागार पहुंच गया है. शादी के 17 दिन बाद आरजू का शव 25 दिसंबर की सुबह फ्लैट के बाथरूम में मिला था, जिसके बाद पति अमनदीप की ससुराल जनों की तहरीर के बाद गिरफ्तारी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद अमनदीप को चौबेपुर अस्थाई जेल भेजा गया था. वहां से उसे अब जिला जेल लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.