ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप का मेला, 13 से 15 जनवरी तक चलेगा ई-समिट 22

आईआईटी में कानपुर में 13 से 15 जनवरी तक ई-समिट 22 का होगा आयोजन. जिसमें देशभर से स्टार्टअप संचालित करने वाले युवा शिरकत करेंगे और कई प्रतियोगिताएं होंगी.

कानपुर में स्टार्टअप का मेला
कानपुर में स्टार्टअप का मेला
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:34 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर में छात्र संचालित उद्यमिता निकाय एंटरप्रेन्योर सेल की ओर से 13 से 15 जनवरी तक ई-समिट 22 का आयोजन किया जाएगा. देश के हर शहर से स्टार्टअप संचालित करने वाले युवा आईआईटी कानपुर आएंगे और अपनी प्रतिभा को इस मेले में प्रदर्शित करेंगे.

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि ई-समिट एक तरह का ऐसा मंच होगा, जहां निवेशक होंगे, वक्ता होंगे और संगठन कर्मी भी होंगे. यहां समाज में क्रांति लाने के लिए मुद्दों को अवसरों में बदलने वाले विचारों पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए कवायद होगी. एक राष्ट्रीय व्यापार मॉडल प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमें अभी तक पूरे देश से 250 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं.

आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि ई-समिट में युवाओं के लिए बीएन एंजल, डि-क्रिप्ट, सेल योर सोल, पिचर्स, स्टाक द स्टाक जैसी प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी. इनमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा प्रतिभाशाली और नई-नई प्रतिभाओं को एक-दूसरे के साथ बेहतर नेटवर्क तैयार करने का भी मौका मिलेगा. इस दौरान इक्विटी कम फंडिंग जैसे मुद्दों पर बात हो सकेगी. वहीं, ई-समिट 22 के दौरान अपस्टार्ट फिनाले का आयोजन आईआईटी कानपुर में कराया जाएगा. जो युुवा या छात्र ई-समिट का हिस्सा बनना चाहते हैं, वह www.ecelliitk.org पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि आईआईटी कानपुर में हमेशा ही छात्रहित से जुड़े इवेंट्स कराए जाते हैं. ई-समिट 22 एक खास तरह का इवेंट हैं, जहां पूरे देश के हर शहर से युवा आएंगे और खासतौर से स्टार्टअप पर बात करेंगे. हम सभी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः पत्नी और बेटे के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान

कानपुर: आईआईटी कानपुर में छात्र संचालित उद्यमिता निकाय एंटरप्रेन्योर सेल की ओर से 13 से 15 जनवरी तक ई-समिट 22 का आयोजन किया जाएगा. देश के हर शहर से स्टार्टअप संचालित करने वाले युवा आईआईटी कानपुर आएंगे और अपनी प्रतिभा को इस मेले में प्रदर्शित करेंगे.

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि ई-समिट एक तरह का ऐसा मंच होगा, जहां निवेशक होंगे, वक्ता होंगे और संगठन कर्मी भी होंगे. यहां समाज में क्रांति लाने के लिए मुद्दों को अवसरों में बदलने वाले विचारों पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए कवायद होगी. एक राष्ट्रीय व्यापार मॉडल प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमें अभी तक पूरे देश से 250 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं.

आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि ई-समिट में युवाओं के लिए बीएन एंजल, डि-क्रिप्ट, सेल योर सोल, पिचर्स, स्टाक द स्टाक जैसी प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी. इनमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा प्रतिभाशाली और नई-नई प्रतिभाओं को एक-दूसरे के साथ बेहतर नेटवर्क तैयार करने का भी मौका मिलेगा. इस दौरान इक्विटी कम फंडिंग जैसे मुद्दों पर बात हो सकेगी. वहीं, ई-समिट 22 के दौरान अपस्टार्ट फिनाले का आयोजन आईआईटी कानपुर में कराया जाएगा. जो युुवा या छात्र ई-समिट का हिस्सा बनना चाहते हैं, वह www.ecelliitk.org पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने कहा कि आईआईटी कानपुर में हमेशा ही छात्रहित से जुड़े इवेंट्स कराए जाते हैं. ई-समिट 22 एक खास तरह का इवेंट हैं, जहां पूरे देश के हर शहर से युवा आएंगे और खासतौर से स्टार्टअप पर बात करेंगे. हम सभी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः पत्नी और बेटे के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.