ETV Bharat / state

बिकरू कांड के आरोपी पहुंचाए जाएंगे फांसी के फंदे तक: आईजी मोहित अग्रवाल - कानपुर एनकाउंटर

यूपी के कानपुर जिले में हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में दाखिल एफआईआर को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिकरू कांड के सभी आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाएगा.

आईजी मोहित अग्रवाल
आईजी मोहित अग्रवाल
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:02 PM IST

कानपुर: जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड में दाखिल की गई एफआईआर के मामले में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने इस पर सवाल उठाए थे. देवेंद्र मिश्रा के परिजनों द्वारा उठाए गए आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने आईजी मोहित अग्रवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने शहीदों के परिजन को आश्वासन देते हुए कहा कि बिकरू कांड के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इतना ही नहीं साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस सभी आरोपियों को फांसी के फंदे तक भी पहुंचाएगी.

आईजी मोहित अग्रवाल के साथ खास बातचीत.


गौरतलब है कि बिकरू कांड में दाखिल की गई एफआईआर को लेकर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब बिकरू कांड की एफआईआर में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी ही वादी हैं, जो कुख्यात विकास दुबे से मिलीभगत को लेकर जेल में है तो ऐसी सूरत में कैसे न्याय मिलेगा. इतना ही नहीं शहीद के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि विनय तिवारी पर बिकरू कांड के मुकदमे में उचित धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. साथ ही धारा 34 का भी जिक्र करते हुए परिजनों ने कहा था कि जब पुलिस ने एफआइआर में धारा 34 नहीं लगाई है तो ऐसे में सभी आरोपियों को सजा कैसे मिलेगी ?

आईजी मोहित अग्रवाल ने एफआईआर को लेकर परिजनों के सवालों पर ईटीवी भारत के साथ बात की. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत छह आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि अब तक कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस साक्ष्य संकलन कर रही है, जिसके आधार पर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

कानपुर: जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड में दाखिल की गई एफआईआर के मामले में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने इस पर सवाल उठाए थे. देवेंद्र मिश्रा के परिजनों द्वारा उठाए गए आरोपों को लेकर ईटीवी भारत ने आईजी मोहित अग्रवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने शहीदों के परिजन को आश्वासन देते हुए कहा कि बिकरू कांड के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इतना ही नहीं साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस सभी आरोपियों को फांसी के फंदे तक भी पहुंचाएगी.

आईजी मोहित अग्रवाल के साथ खास बातचीत.


गौरतलब है कि बिकरू कांड में दाखिल की गई एफआईआर को लेकर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों ने कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जब बिकरू कांड की एफआईआर में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी ही वादी हैं, जो कुख्यात विकास दुबे से मिलीभगत को लेकर जेल में है तो ऐसी सूरत में कैसे न्याय मिलेगा. इतना ही नहीं शहीद के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि विनय तिवारी पर बिकरू कांड के मुकदमे में उचित धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. साथ ही धारा 34 का भी जिक्र करते हुए परिजनों ने कहा था कि जब पुलिस ने एफआइआर में धारा 34 नहीं लगाई है तो ऐसे में सभी आरोपियों को सजा कैसे मिलेगी ?

आईजी मोहित अग्रवाल ने एफआईआर को लेकर परिजनों के सवालों पर ईटीवी भारत के साथ बात की. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए विकास दुबे समेत छह आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि अब तक कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस साक्ष्य संकलन कर रही है, जिसके आधार पर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.