कानपुर: शहर से डेयरी हटाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी समेत सपा के पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. वहीं प्रदर्शन के बाद एडीएम सिटी के माध्यम से विधायकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसके जरिए सपाइयों ने नगर निगम को अपनी मांगें पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
नगर निगम के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में आर्य नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी समेत सपा के पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के मुख्य द्वार का घेराव करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया. सपा नेताओं का आरोप है कि कानपुर नगर निगम की बीजेपी मेयर का तानाशाही तरीके से कार्य करना आदत बन गया है. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि डेयरी हटाओ अभियान के तहत शहर की डेयरियों पर धावा बोला जाता है और फिर जानवरों को महंगे दामों पर बेचा जाता है. इसके बाद डेयरी मालिक जानवरों को वापस लाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटता है.
मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जनता का उत्पीड़न और लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि लूट और डकैती के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जनता की आवाज को उठाने का प्रयास किया है. सपा विधायक ने कहा कि नगर निगम को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.
वहीं इस दौरान मौजूद एडीएम सिटी अतुल कुमार ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया है, जिसमें नगर निगम से इनकी कुछ मांगे हैं.