ETV Bharat / state

कानपुर नहीं, अब महाराजगंज की जेल में रहेंगे सपा विधायक इरफान सोलंकी - Samajwadi Party President Akhilesh Yadav

सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) ने बीते 03 दिसंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सरेंडर किया था. कानपुर जेल प्रशासन ने शासन को बीते 13 दिसंबर को पत्र लिखकर सपा विधायक को महाराजगंज जेल में शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी.

Etv Bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:03 PM IST

कानपुरः पिछले कई दिनों से कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) जल्द ही महाराजगंज की जेल में नजर आएंगे. इरफान सोलंकी को कानपुर कारागार से महाराजगंज की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. सोलंकी के जेल बदलने के प्रक्रिया को शासन ने भी हरी झंडी दे दी है. जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर शासन से सपा विधायक को कानपुर जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने बताया कि कभी भी विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज स्थित जेल भेजा जा सकता है.

गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने के मामले में सजा काट रहे हैं. बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया था. इस मुलाकात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का कहना था, कि कहीं न कहीं इरफान को राहत मिलेगी. लेकिन, पूर्व सीएम की मुलाकात के बाद से इरफान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बीते 03 दिसंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सरेंडर किया था. पुलिस ने उन्हे कोर्ट में पेश किया. इसके बाद सोलंकी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. कानपुर जेल प्रशासन ने शासन को बीते 13 दिसंबर को पत्र लिखकर सपा विधायक को महाराजगंज जेल में शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी. मंगलवार को शासन की तरफ से इरफान को महाराजगंज शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का दावा, चुनावों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा

कानपुरः पिछले कई दिनों से कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) जल्द ही महाराजगंज की जेल में नजर आएंगे. इरफान सोलंकी को कानपुर कारागार से महाराजगंज की जेल में शिफ्ट किया जाएगा. सोलंकी के जेल बदलने के प्रक्रिया को शासन ने भी हरी झंडी दे दी है. जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर शासन से सपा विधायक को कानपुर जेल से शिफ्ट करने की मांग की थी. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने बताया कि कभी भी विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज स्थित जेल भेजा जा सकता है.

गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने और बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने के मामले में सजा काट रहे हैं. बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया था. इस मुलाकात को लेकर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का कहना था, कि कहीं न कहीं इरफान को राहत मिलेगी. लेकिन, पूर्व सीएम की मुलाकात के बाद से इरफान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने बीते 03 दिसंबर को कानपुर पुलिस कमिश्नर के आवास पर सरेंडर किया था. पुलिस ने उन्हे कोर्ट में पेश किया. इसके बाद सोलंकी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. कानपुर जेल प्रशासन ने शासन को बीते 13 दिसंबर को पत्र लिखकर सपा विधायक को महाराजगंज जेल में शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी. मंगलवार को शासन की तरफ से इरफान को महाराजगंज शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का दावा, चुनावों में कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.