ETV Bharat / state

कानपुर: चट्टा हटाने की कार्रवाई को लेकर नगर निगम में हंगामा - कानपुर नगर निगम में हंगामा

यूपी के कानपुर जिले में चट्टा हटाने की कार्रवाई के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेयी ने नगर निगम में हंगामा किया. इससे नाराज होकर मेयर प्रमिला पांडेय बैठक छोड़कर चली गईं.

चट्टा हटाने की कार्रवाई को लेकर सपा विधायकों का नगर निगम में हंगामा.
चट्टा हटाने की कार्रवाई को लेकर सपा विधायक का नगर निगम में हंगामा.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:15 AM IST

कानपुर: थाना चमनगंज क्षेत्र में जानवर पकड़ने और घोसियों के दूध के चट्टे हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में चट्टे के विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को नगर निगम में आयोजित बैठक में शहर काजी और घोसी समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में विधायक इरफान सोलंकी और नगर आयुक्त के बीच बहस के साथ हंगामा भी हुआ.

दरअसल, शनिवार को चमनगंज के घोसी मोहल्ले में नगर निगम की टीम द्वारा जानवरों को पकड़े जाने और चट्टे हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसमें नगर निगम की टीम पर भीड़ ने पथराव किया. वहीं भीड़ ने चमनगंज का घेराव कर पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. भीड़ के पथराव में मौजूद महापौर प्रमिला पांडेय बाल-बाल बच गई थीं. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करके अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसी विवाद का हल निकालने के लिए घोसी समाज के साथ महापौर और नगर आयुक्त ने बैठक बुलाई थी.

चट्टा हटाने की कार्रवाई को लेकर सपा विधायक का नगर निगम में हंगामा.

नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में शहर काजी और घोसी समाज की बैठक शुरू हुई तो सपा विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेयी भी वहां पहुंच गए थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों की आमद से न सिर्फ महापौर प्रमिला पांडेय नाराज हो गईं, बल्कि देखते ही देखते नगर निगम की बैठक राजनीतिक अखाड़ा में तब्दील हो गया. उधर, मेयर के सपा विधयकों की नाराजगी पर जब वह बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं तो सपा विधायकों और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के बीच तीखी झड़प हाे शुरू हो गई.

कानपुर: थाना चमनगंज क्षेत्र में जानवर पकड़ने और घोसियों के दूध के चट्टे हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में चट्टे के विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को नगर निगम में आयोजित बैठक में शहर काजी और घोसी समाज के लोग शामिल हुए. बैठक में विधायक इरफान सोलंकी और नगर आयुक्त के बीच बहस के साथ हंगामा भी हुआ.

दरअसल, शनिवार को चमनगंज के घोसी मोहल्ले में नगर निगम की टीम द्वारा जानवरों को पकड़े जाने और चट्टे हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इसमें नगर निगम की टीम पर भीड़ ने पथराव किया. वहीं भीड़ ने चमनगंज का घेराव कर पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की थी. भीड़ के पथराव में मौजूद महापौर प्रमिला पांडेय बाल-बाल बच गई थीं. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करके अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसी विवाद का हल निकालने के लिए घोसी समाज के साथ महापौर और नगर आयुक्त ने बैठक बुलाई थी.

चट्टा हटाने की कार्रवाई को लेकर सपा विधायक का नगर निगम में हंगामा.

नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में शहर काजी और घोसी समाज की बैठक शुरू हुई तो सपा विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेयी भी वहां पहुंच गए थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों की आमद से न सिर्फ महापौर प्रमिला पांडेय नाराज हो गईं, बल्कि देखते ही देखते नगर निगम की बैठक राजनीतिक अखाड़ा में तब्दील हो गया. उधर, मेयर के सपा विधयकों की नाराजगी पर जब वह बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं तो सपा विधायकों और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के बीच तीखी झड़प हाे शुरू हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.