ETV Bharat / state

कानपुर में नगर निगम की गाड़ी पर सपा नेता का पथराव - कैटल कैचिंग दस्ते पर पथराव

यूपी के कानपुर जिले में बीजेपी मेयर ने चट्टा भगाओ अभियान चला रखा है. इसी के तहत कैटल कैचिंग दस्ता जानवरों को पकड़ने गया था, जिसपर सपा नेता श्याम सिंह ने पथराव कर दिया.

चट्टा भगाओ अभियान पर सपा नेता का पथराव
चट्टा भगाओ अभियान पर सपा नेता का पथराव
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:53 PM IST

कानपुर: जिले की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय का चट्टा भगाओ अभियान अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है, जिसके चलते मेयर द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान का नारा लगाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध में उतार चुकें हैं, जिसका नजारा कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में देखने को मिला.

नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते पर पथराव

नगर निगम के दस्ते पर हुआ पथराव

नागरिक सूचना के अनुसार नगर निगम का कैटिल कैचिंग दस्ता जानवरों को पकड़ने गया हुआ था, लेकिन अभी दस्ते के कर्मचारी कुछ करते कि तभी इलाके में रहने वाले गोविंद नगर विधान सभा क्षेत्र से सपा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने हाथ मे ईंट लेकर हमला बोल दिया. हमले से बचने के लिए कर्मचारी अपने वाहन के अंदर जा छुपे, लेकिन श्याम सिंह यादव हमला करते गए. देखते ही देखते श्याम सिंह के समर्थन में काफी लोग एकजुट हो गए और कर्मचारियों को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने बचाई कर्मचारियों की जान

कर्मचारियों द्वारा थाने को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो भीड़ को शांत किया और फिर कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला, वहीं नगर निगम के अधिकारी सरकारी कार्य में बाधा का हवाला देते हुए श्याम सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं.

इससे पहले भी हुआ था पथराव

जिले की मेयर प्रमिला पांडे की अगुवाई में 26 सितंबर को चमनगंज स्थित अवैध चट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में नगर निगम की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, एसपी की अगुवाई में भारी फोर्स मौके पर पहुंचा तो मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया किया था.

कानपुर: जिले की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय का चट्टा भगाओ अभियान अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है, जिसके चलते मेयर द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान का नारा लगाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध में उतार चुकें हैं, जिसका नजारा कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में देखने को मिला.

नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते पर पथराव

नगर निगम के दस्ते पर हुआ पथराव

नागरिक सूचना के अनुसार नगर निगम का कैटिल कैचिंग दस्ता जानवरों को पकड़ने गया हुआ था, लेकिन अभी दस्ते के कर्मचारी कुछ करते कि तभी इलाके में रहने वाले गोविंद नगर विधान सभा क्षेत्र से सपा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने हाथ मे ईंट लेकर हमला बोल दिया. हमले से बचने के लिए कर्मचारी अपने वाहन के अंदर जा छुपे, लेकिन श्याम सिंह यादव हमला करते गए. देखते ही देखते श्याम सिंह के समर्थन में काफी लोग एकजुट हो गए और कर्मचारियों को बंधक बनाने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने बचाई कर्मचारियों की जान

कर्मचारियों द्वारा थाने को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो भीड़ को शांत किया और फिर कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला, वहीं नगर निगम के अधिकारी सरकारी कार्य में बाधा का हवाला देते हुए श्याम सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं.

इससे पहले भी हुआ था पथराव

जिले की मेयर प्रमिला पांडे की अगुवाई में 26 सितंबर को चमनगंज स्थित अवैध चट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था. इस घटना में नगर निगम की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, एसपी की अगुवाई में भारी फोर्स मौके पर पहुंचा तो मामला शांत हुआ. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.