ETV Bharat / state

कानपुर: बीजेपी के आयोजित कार्यक्रम में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद सफाई कर्मियों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान मेयर समेत जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहीं, लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते नहीं नजर आया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई खुलेआम धज्जियां.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई खुलेआम धज्जियां.

कानपुर: कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी सभी से लगातार दो गज की दूरी बनाने की बात कर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के लोग इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद सफाई कर्मियों ने साकेत नगर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां मेयर प्रमिला पाण्डेय और बीजेपी की जिलाध्यक्ष वीना आर्या भी मंच पर मौजूद रहीं. लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा और जमकर नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं. इस कार्यक्रम का आयोजन कानपुर-बुंदेलखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजीत छाबड़ा ने किया था.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
शहर में दरअसल रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मेयर प्रमिला पाण्डेय और अन्य भाजपाई सम्मान के नाम पर कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ फोटो खिंचवाने में ही मशगूल रहे. इस दौरान कार्यकर्ता ये भी भूल गए कि यदि इस भीड़ में कोई एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो वह उनके परिवार के साथ ही कई लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

कानपुर: कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी सभी से लगातार दो गज की दूरी बनाने की बात कर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के लोग इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन बाद सफाई कर्मियों ने साकेत नगर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां मेयर प्रमिला पाण्डेय और बीजेपी की जिलाध्यक्ष वीना आर्या भी मंच पर मौजूद रहीं. लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा और जमकर नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं. इस कार्यक्रम का आयोजन कानपुर-बुंदेलखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजीत छाबड़ा ने किया था.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
शहर में दरअसल रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मेयर प्रमिला पाण्डेय और अन्य भाजपाई सम्मान के नाम पर कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ फोटो खिंचवाने में ही मशगूल रहे. इस दौरान कार्यकर्ता ये भी भूल गए कि यदि इस भीड़ में कोई एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो वह उनके परिवार के साथ ही कई लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.