कानपुर: पनकी पोस्ट ऑफिस में प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग अभियान की पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी खुलेआम धज्जियां उड़वा रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने और सही करवाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. बता दें कि पोस्ट ऑफिस में सप्ताह में बुधवार और शनिवार को आधार कार्ड संशोधन का कार्य होता है. इस दौरान पोस्ट ऑफिस में लोगों की भीड़ उमड़ती है.
बैंकों में इन दिनों आधार कार्ड बनाने वाले काउंटर बंद हैं. इसके चलते डाकघर पर लंबी कतारें लगने लगी हैं. डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने या ठीक कराने वाले लोगों की इस कदर भीड़ दिखाई दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पालन होता नजर नहीं आया. पनकी पोस्ट ऑफिस पर सोशल डिस्टेंसिंग अभियान की कर्मचारी धज्जियां उड़वाते नजर आए.
आधार कार्ड बनवाने और ठीक कराने के लिए लोग सुबह से ही डाकघर में पहुंच रहे हैं. आरोप है कि कई दिनों तक इनका नंबर नहीं आ पा रहा है. उधर जिन बैंकों में आधार कार्ड के काउंटर चल भी रहे हैं, उनमें अतिरिक्त शुल्क मांगा जाता है और आधार कार्ड बनवाने वालों को एक से दो महीने का समय दिया जा रहा है. बैंकों और डाकघरों के बाहर खासी भीड़ है. लोग कोविड के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं.