ETV Bharat / state

Watch : गायिका प्रांजल दहिया और गायक दर्शन रावल ने लोगों को खूब झुमाया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:56 AM IST

कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचीं गायिका प्रांजल दहिया (Singer Pranjal Dahiya) और आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में गायक दर्शन रावल (Singer Darshan Raval) ने लोगों को खूब झुमाया. गायिका प्रांचल दहिया ने कहा कि मौका मिला तो कानपुर फिर आऊंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
गायिका प्रांजल ने लोगों को खूब झुमाया

कानपुर: मेरा बलम थानेदार, चलावे जिप्सी...। गायिका प्रांजल दहिया ने स्टेज पर आते ही जैसे इस गाने पर ठुमके लगाए तो गंगा किनारे बिठूर स्थित एक निजी भवन में मौजूद हजारों की संख्या में कानपुरवासी खुशी से झूम उठे. यह मौका था, गुज्जु नाइट्स कार्यक्रम का. गायिका प्रांजल दहिया की एक झलक पाने के लिए युवा शाम से निजी भवन में पहुंच गए थे. फिर जैसे ही गायिका प्रांजल दहिया ने 52 गज का दामन...गाना शुरू किया तो तेज शोर के साथ लोग प्रांजल के पास पहुंचने के लिए बेताब हो गए.

गायक दर्शन रावल ने आईआईटीयंस का दिल जीता

जगमग मैदान में चारों ओर बच्चे और महिलाएं जमकर थिरक रहे थे. रात 11 बजे के बावजूद यह कार्यक्रम अपने शबाब पर रहा और प्रांजल एक के बाद बेहतर गानों की प्रस्तुतियों से लोगों को झुमाती रहीं. फिर प्रांजल ने जब बेबी तेरे बर्थडे पर गोली चलवावेंगे...शुरू किया तो लोगों ने फिर प्रांजल का धन्यवाद अनोखे अंदाज में किया और खूब शोर मचाया. प्रांजल ने भी किसी को निराश नहीं किया और जिन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा था, वह प्रांजल की परफार्मेंस से बेहद खुश दिखे. रात में सर्दी होने के बावजूद लोग मैदान से जाने को तैयार नहीं थे और कार्यक्रम में प्रांजल ने कई गानों से सभी का दिल जीत लिया. जैसे ही प्रांजल कोई गाना गाकर रुक जातीं तो मैदान में वंस मोर, वंस मोर...का शोर सुनाई देने लगता था. आयोजन के दौरान सुरक्षा को लेकर भी खास प्रबंध रहे.

गायक दर्शन रावल के गानों पर झूमते छात्र
गायक दर्शन रावल के गानों पर झूमते छात्र

प्रांजल दहिया के साथ सेल्फी लेने की मची होड़: जैसे ही मंच पर गायिका प्रांजल दहिया आईं तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. युवाओं ने स्टेज के पास जाकर प्रांजल की परफार्मेंस के दौरान ही सेल्फी ली. प्रांजल ने भी अपनी प्रस्तुति के दौरान हाथ हिलाकर आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें जब मौका मिलेगा, तब वह कानपुर जरूर आएंगी.

बॉलीवुड गायक दर्शन रावल ने आईआईटी कानपुर कैम्पस के फ्यूजन नाइट कार्यक्रम में छात्रों को खूब झुमाया. दर्शन रावल के धमाकेदार अंदाज ने आईआईटीयंस का दिल जीत लिया. चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी, विभिन्न आकृतियों में दिखती लाइट, मंच पर तेज संगीत और उसी बीच दर्शन ने एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर जैसे ही दर्शन ने अपने सैड सांग- तुम अगर मनाओगे...को गाना शुरू किया तो कई आईआईटीयंस दर्शन की एक झलक के लिए मंच की ओर बढ़ गए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे कर दिया. इसके बाद तो आईआईटीयंस लगातार वंस मोर, वंस मोर की मांग करते रहे. फिर, दर्शन रावल ने क्या थी मेरी खता की प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा. दर्शन रावल ने कहा कि आईआईटी कानपुर का माहौल बहुत अच्छा है. यहां आईआईटीयंस के बीच प्रस्तुति देने पर जोश दिखता है.

चार दिनों तक विभिन्न आयोजनों में छात्रों ने दिखाया हुनर: आईआईटी कानपुर के चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि में देशभर के तमाम राज्यों से आए छात्रों ने उत्साह और उमंंग के साथ प्रतिभाग किया. छात्रों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया. गायक अमित त्रिवेदी ने जहां छात्रों को दूसरे दिन जमकर झुमाया था. वहीं, समापन पर बालीवुड गायक दर्शन रावल की प्रस्तुति से सभी खुश हो गए. कार्यवाहक निदेशक एस गणेश ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी अंतराग्नि का आयोजन शानदार रहा.

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री संगीता बिजलानी को कानपुर वालों से हुआ 'इश्क', जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें: तेनु काला चश्मा जचदा है... की धमाकेदार प्रस्तुति से कोरियाई क्लाकारों ने छात्रों क़ो जमकर झुमाया

गायिका प्रांजल ने लोगों को खूब झुमाया

कानपुर: मेरा बलम थानेदार, चलावे जिप्सी...। गायिका प्रांजल दहिया ने स्टेज पर आते ही जैसे इस गाने पर ठुमके लगाए तो गंगा किनारे बिठूर स्थित एक निजी भवन में मौजूद हजारों की संख्या में कानपुरवासी खुशी से झूम उठे. यह मौका था, गुज्जु नाइट्स कार्यक्रम का. गायिका प्रांजल दहिया की एक झलक पाने के लिए युवा शाम से निजी भवन में पहुंच गए थे. फिर जैसे ही गायिका प्रांजल दहिया ने 52 गज का दामन...गाना शुरू किया तो तेज शोर के साथ लोग प्रांजल के पास पहुंचने के लिए बेताब हो गए.

गायक दर्शन रावल ने आईआईटीयंस का दिल जीता

जगमग मैदान में चारों ओर बच्चे और महिलाएं जमकर थिरक रहे थे. रात 11 बजे के बावजूद यह कार्यक्रम अपने शबाब पर रहा और प्रांजल एक के बाद बेहतर गानों की प्रस्तुतियों से लोगों को झुमाती रहीं. फिर प्रांजल ने जब बेबी तेरे बर्थडे पर गोली चलवावेंगे...शुरू किया तो लोगों ने फिर प्रांजल का धन्यवाद अनोखे अंदाज में किया और खूब शोर मचाया. प्रांजल ने भी किसी को निराश नहीं किया और जिन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा था, वह प्रांजल की परफार्मेंस से बेहद खुश दिखे. रात में सर्दी होने के बावजूद लोग मैदान से जाने को तैयार नहीं थे और कार्यक्रम में प्रांजल ने कई गानों से सभी का दिल जीत लिया. जैसे ही प्रांजल कोई गाना गाकर रुक जातीं तो मैदान में वंस मोर, वंस मोर...का शोर सुनाई देने लगता था. आयोजन के दौरान सुरक्षा को लेकर भी खास प्रबंध रहे.

गायक दर्शन रावल के गानों पर झूमते छात्र
गायक दर्शन रावल के गानों पर झूमते छात्र

प्रांजल दहिया के साथ सेल्फी लेने की मची होड़: जैसे ही मंच पर गायिका प्रांजल दहिया आईं तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. युवाओं ने स्टेज के पास जाकर प्रांजल की परफार्मेंस के दौरान ही सेल्फी ली. प्रांजल ने भी अपनी प्रस्तुति के दौरान हाथ हिलाकर आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें जब मौका मिलेगा, तब वह कानपुर जरूर आएंगी.

बॉलीवुड गायक दर्शन रावल ने आईआईटी कानपुर कैम्पस के फ्यूजन नाइट कार्यक्रम में छात्रों को खूब झुमाया. दर्शन रावल के धमाकेदार अंदाज ने आईआईटीयंस का दिल जीत लिया. चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी, विभिन्न आकृतियों में दिखती लाइट, मंच पर तेज संगीत और उसी बीच दर्शन ने एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिर जैसे ही दर्शन ने अपने सैड सांग- तुम अगर मनाओगे...को गाना शुरू किया तो कई आईआईटीयंस दर्शन की एक झलक के लिए मंच की ओर बढ़ गए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीछे कर दिया. इसके बाद तो आईआईटीयंस लगातार वंस मोर, वंस मोर की मांग करते रहे. फिर, दर्शन रावल ने क्या थी मेरी खता की प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा. दर्शन रावल ने कहा कि आईआईटी कानपुर का माहौल बहुत अच्छा है. यहां आईआईटीयंस के बीच प्रस्तुति देने पर जोश दिखता है.

चार दिनों तक विभिन्न आयोजनों में छात्रों ने दिखाया हुनर: आईआईटी कानपुर के चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि में देशभर के तमाम राज्यों से आए छात्रों ने उत्साह और उमंंग के साथ प्रतिभाग किया. छात्रों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया. गायक अमित त्रिवेदी ने जहां छात्रों को दूसरे दिन जमकर झुमाया था. वहीं, समापन पर बालीवुड गायक दर्शन रावल की प्रस्तुति से सभी खुश हो गए. कार्यवाहक निदेशक एस गणेश ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी अंतराग्नि का आयोजन शानदार रहा.

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री संगीता बिजलानी को कानपुर वालों से हुआ 'इश्क', जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें: तेनु काला चश्मा जचदा है... की धमाकेदार प्रस्तुति से कोरियाई क्लाकारों ने छात्रों क़ो जमकर झुमाया

Last Updated : Oct 23, 2023, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.