कानपुर: शहर के गोविंद नगर में गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन से कानपुर और आस-पास के जिलों में रह रहे मजदूरों को बसों से गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन लाया गया. इकट्ठा हुए मजदूरों की संख्या 1600 थी. ये सभी मजदूर बिहार के छपरा और मधुबनी के लिए रवाना किए गए हैं.
![kanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-specialtrain-pkg-up10075_21052020235717_2105f_03985_996.jpg)
कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से आज लॉकडाउन के बाद पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. इस ट्रेन में कानपुर व आसपास के जिलों से 1600 श्रमिकों को छपरा और मधुबनी के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में बैठने से पहले इन श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद रेलवे ने फ्री टिकट देने के साथ ही खाने के पैकेट और पानी बोतल भी हर यात्री को दीं.
![kanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-04-specialtrain-pkg-up10075_21052020235717_2105f_03985_146.jpg)
इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालने कराते हुए इन्हें कोच में चढ़ने के निर्देश दिए गए. गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, उप मुख्य यातायात प्रबंधक रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता मौजूद रहे.