कानपुरः जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र में अरौल चौकी के ओमकार नगर में 50 वर्षीय व्यक्ति को जमीन के विवाद में गोली मार दी गई. घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
जिले के अरौल चौकी के ओमकार नगर में विजयपाल सिंह कुशवाहा (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामसरन परिवार सहित रहते हैं. सोमवार को छत पर सो रहे विजयपाल को गोली मार दी गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां पीड़ित का प्राथमिक उपचार करने के बाद कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. कानपुर में भी पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ पीजीआई रिफर कर दिया गया.
पीड़ित की बेटी ललिता ने बताया की मेरे पिता का चाचा शिवपाल से काफी समय से 9 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस जमीन की आज फाइनल सुनवाई कोर्ट में लगी थी. ललिता ने आरोप लगाया कि चाचा शिवपाल व उनके सहयोगी कमल दुबे ने घर की छत पर सो रहे पिता को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
ये बोले पुलिस अधिकारी
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बिल्हौर राजेश कुमार ने अवगत कराया की पीड़ित का अभी इलाज चल रहा है. पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.