ETV Bharat / state

फरियाद नजरअंदाज करना थानेदार को पड़ा महंगा, थाने से हुआ तबादला - चौरी चौरा थाना

गोरखपुर में चौरी चौरा के थाना प्रभारी संतोष अवस्थी को थानेदार पद से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है. एसएसपी ने यह कार्रवाई महिला फरियादियों के फरियाद पर चौरी चौरा पुलिस ने उदासीनता दिखाई. मामला एसएसपी तक पहुंचते ही एसएसपी ने चौरी चौरा थानेदार को हटा दिया.

फरियादियों की फरियाद
फरियादियों की फरियाद
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:12 PM IST

गोरखपुर : जिले के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने चौरी चौरा के थाना प्रभारी संतोष अवस्थी को थानेदार पद से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया. एसएसपी के इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है. चर्चा है कि एसएसपी ने यह कार्रवाई महिला फरियादियों के फरियाद पर चौरी चौरा पुलिस कई मामलों में उदासीनता दिखाई मामला एसएसपी तक पहुंचते ही एसएसपी ने चौरी चौरा थानेदार को हटा दिया है.


मामला 1 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गाव के महिला के घर दबंगों ने जमकर मारपीट किया. महिला थाने पर पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई.लेकिन महिला की सुनी नही गई. महिला ने वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर चौरी चौरा पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी इसकी शिकायत किया था. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


मामला 2 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गाव में दो पड़ोसी महिलाओं के बीच कहासुनी हुई और मामला थाने पहुंच गया. एक महिला को पुलिस के एक दरोगा ने थाने से भगा दिया. महिला थाने से निकली और थाने के मुख्य दीवार पर लिखे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर पर फोन करने की बात कहने लगी तब जाकर उसकी फरियाद सुनी गई. बाद में थाने की दीवार पर वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर को मिटा दिया गया.


मामला 3 - चौरी चौरा थाने पर मंगलवार एक 80 बुजुर्ग महिला पहुंची और थाना परिसर में घूमने लगी कोई ध्यान नहीं दिया. किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात लोगों ने महिला की फरियाद सुनी. बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह कई बार थाने आ चुकी है, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. वह भाऊपुर गांव की रहने वाली है. उसका कहना है कि उसका पैसा दिलाया जाय. इस सम्बन्ध में सीओ जगत राम कनौजिया ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- चौरी-चौरा में मतदानकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत


मामला 4 - बीते दिन मुंडेरा बाजार के रहने वाले सुनील वर्मा का रास्ते मे तरकुलहा से लौटने के समय कुछ लोगो ने अंगूठी और पैसा छीन लिया. पीड़ित ने तहरीर देकर गुहार लगाई. चर्चा है कि चौरी चौरा पुलिस इस मामले में भी निष्क्रिय थी. इस बात की जानकारी जिले के अधिकारियों को हो गई. अधिकारियों के सख्ती के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मामला 5 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के गोंनेर गाव की रहने वाली सिरजावती देवी की उनके गांव के ही दबंगों ने 1 जुलाई को पिटाई कर गी . पीड़ित विधवा है. वह अपने बच्चों के साथ शिकायत करने थाने पहुंची. उसकी थाने पर सुनवाई नहीं हुई. आरोपियों को बुलाकर शांति भंग में चालान कर खाना पूर्ति कर दिया गया. पीड़ित महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारियों के पास जाने की बात कही.


मामला 6 - चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार की एक महिला ने ऑटो खरीदने के लिए एक व्यक्ति को पैसा दिया था. अब वह न ही ऑटो दिया न ही पैसा. पीड़ित महिला कई बार थाने पहुंचकर गुहार लगाई, लेकिन बात नहीं बन सकी. इस प्रकार कहा जा सकता की महिला सुरक्षा के प्रति जहां सरकार इतना सवेदनशील है. वहीं थानेदार की लापरवाही बरकरार है.

गोरखपुर : जिले के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने चौरी चौरा के थाना प्रभारी संतोष अवस्थी को थानेदार पद से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया. एसएसपी के इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है. चर्चा है कि एसएसपी ने यह कार्रवाई महिला फरियादियों के फरियाद पर चौरी चौरा पुलिस कई मामलों में उदासीनता दिखाई मामला एसएसपी तक पहुंचते ही एसएसपी ने चौरी चौरा थानेदार को हटा दिया है.


मामला 1 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गाव के महिला के घर दबंगों ने जमकर मारपीट किया. महिला थाने पर पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई.लेकिन महिला की सुनी नही गई. महिला ने वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर चौरी चौरा पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी इसकी शिकायत किया था. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


मामला 2 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गाव में दो पड़ोसी महिलाओं के बीच कहासुनी हुई और मामला थाने पहुंच गया. एक महिला को पुलिस के एक दरोगा ने थाने से भगा दिया. महिला थाने से निकली और थाने के मुख्य दीवार पर लिखे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर पर फोन करने की बात कहने लगी तब जाकर उसकी फरियाद सुनी गई. बाद में थाने की दीवार पर वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर को मिटा दिया गया.


मामला 3 - चौरी चौरा थाने पर मंगलवार एक 80 बुजुर्ग महिला पहुंची और थाना परिसर में घूमने लगी कोई ध्यान नहीं दिया. किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर महिला हेल्प डेस्क पर तैनात लोगों ने महिला की फरियाद सुनी. बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह कई बार थाने आ चुकी है, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. वह भाऊपुर गांव की रहने वाली है. उसका कहना है कि उसका पैसा दिलाया जाय. इस सम्बन्ध में सीओ जगत राम कनौजिया ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- चौरी-चौरा में मतदानकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत


मामला 4 - बीते दिन मुंडेरा बाजार के रहने वाले सुनील वर्मा का रास्ते मे तरकुलहा से लौटने के समय कुछ लोगो ने अंगूठी और पैसा छीन लिया. पीड़ित ने तहरीर देकर गुहार लगाई. चर्चा है कि चौरी चौरा पुलिस इस मामले में भी निष्क्रिय थी. इस बात की जानकारी जिले के अधिकारियों को हो गई. अधिकारियों के सख्ती के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मामला 5 - चौरी चौरा थाना क्षेत्र के गोंनेर गाव की रहने वाली सिरजावती देवी की उनके गांव के ही दबंगों ने 1 जुलाई को पिटाई कर गी . पीड़ित विधवा है. वह अपने बच्चों के साथ शिकायत करने थाने पहुंची. उसकी थाने पर सुनवाई नहीं हुई. आरोपियों को बुलाकर शांति भंग में चालान कर खाना पूर्ति कर दिया गया. पीड़ित महिला ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारियों के पास जाने की बात कही.


मामला 6 - चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार की एक महिला ने ऑटो खरीदने के लिए एक व्यक्ति को पैसा दिया था. अब वह न ही ऑटो दिया न ही पैसा. पीड़ित महिला कई बार थाने पहुंचकर गुहार लगाई, लेकिन बात नहीं बन सकी. इस प्रकार कहा जा सकता की महिला सुरक्षा के प्रति जहां सरकार इतना सवेदनशील है. वहीं थानेदार की लापरवाही बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.