कानपुर: स्कूल-कॉलेजों में तमाम ऐसे छात्र होते हैं, जो एनसीसी ज्वाइन करते हैं. एनसीसी कैडेट के तौर पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, अपने अंदर देशभक्ति का अटूट जज्बा रखने वाले ये छात्र, अन्य छात्रों की अपेक्षा अलग होते भी हैं. इसी तरह छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 03 यूपी एयर स्क्वाड्रन कानपुर के एनसीसी कैडेट शैलेंद्र सिंह को एयरविंग एनसीसी से उप्र निदेशालय का सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया है.
अब शैलेंद्र गणतंत्र दिवस 2024 पर होने वाली परेड में शामिल होंगे. उप्र निदेशालय की ओर से उन्हें परेड के लिए आमंत्रित कर लिया गया है. शैलेंद्र ने एनसीसी के दौरान आठ प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग किया. तीन चयन शिविरों- आईजीसी बेस्ट कैडेट, आईजीसी आरडीसी और प्री-आरडीसी-1 का भी वह हिस्सा रहे. शैलेंद्र ने बताया कि उप्र निदेशालय की ओर से जो प्रतियोगिता कराई गई, उससे उनके व्यक्तित्व में समग्र सुधार हुआ. मौजूदा समय में शैलेंद्र विवि के स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेस के छात्र हैं. शैलेंद्र की इस उपलब्धि पर एनसीसी प्रभारी (एयरविंग) डॉ.अंकित त्रिवेदी व वीसी प्रो.विनय पाठक ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
अधिक से अधिक छात्रों को लेनी चाहिए एनसीसी: शैलेंद्र ने बताया कि एनसीसी को लेकर कई छात्रों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां रहती हैं, पर मेरा मानना है कि अधिक से अधिक छात्रों को एनसीसी ज्वाइन करनी चाहिए. एनसीसी में रहते हुए आप जहां अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं, वहीं आपकी स्किल्स भी काफी हद तक बेहतर हो जाती हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही इसमें जो अंक मिलते हैं, वह आपके परिणाम को अच्छा करने में मददगार साबित होते हैं.
ये भी पढ़ेंः लुटेरी दुल्हन : मंदिर में की शादी, फिर गहने और रुपये लेकर हो गई रफूचक्कर