ETV Bharat / state

कानपुर में कूड़े के ढेरों की जगह अब बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

कानपुर में कूड़ाघरों की जगह जल्द ही सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
कानपुर के कूड़े के ढेरों की जगह अब बनेंगे सेल्फी प्वाइंट
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:38 PM IST

कानपुर: कानपुर महानगर में स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत सफाई के महाअभियान (cleanliness drive) की शुरुआत हो गई है. प्रदेश समेत कानपुर शहर में सफाई का यह महाअभियान 75 घंटे तक चलाया जाएगा. इसकी शुरूआत शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कोपरगंज से की. यहां उन्होंने अपने हाथों से सड़क पर फैली गंदगी साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया.

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि कानपुर नगर निगम द्वारा शहर में सभी कूड़े के अड्डों को हटाकर उन्हें सुंदरीकरण के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सफाई के महा अभियान को हम सफल तभी बना सकते हैं जब शहर की जनता इसमें हमारा सहयोग करें.

कानपुर में अब इन जगहों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट.


वहीं, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शहर में सफाई का यह अभियान मिशन के तौर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के 258 खुले कूड़े के अड्डों की सफाई कराकर उनका सुंदरीकरण कराया जाएगा. उनकी जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. साथ ही शहर के खुले कूड़े अड्डों से एकत्रित कूड़े को भौती स्थित प्लांट में ले जाकर उसे अलग-अलग कर टाइल्स व खाद के रूप में तैयार किया जाएगा. बताया गया कि शहर में महाअभियान चलाकर छोटे-छोटे कूड़े के ढेरों को हटाकर उनकी जगह सेल्फी प्वाइंट , वॉल पेंटिंग, पौधों की नर्सरी, फेंसिंग इत्यादि विकसित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित

कानपुर: कानपुर महानगर में स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत सफाई के महाअभियान (cleanliness drive) की शुरुआत हो गई है. प्रदेश समेत कानपुर शहर में सफाई का यह महाअभियान 75 घंटे तक चलाया जाएगा. इसकी शुरूआत शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कोपरगंज से की. यहां उन्होंने अपने हाथों से सड़क पर फैली गंदगी साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया.

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि कानपुर नगर निगम द्वारा शहर में सभी कूड़े के अड्डों को हटाकर उन्हें सुंदरीकरण के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सफाई के महा अभियान को हम सफल तभी बना सकते हैं जब शहर की जनता इसमें हमारा सहयोग करें.

कानपुर में अब इन जगहों पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट.


वहीं, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शहर में सफाई का यह अभियान मिशन के तौर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर के 258 खुले कूड़े के अड्डों की सफाई कराकर उनका सुंदरीकरण कराया जाएगा. उनकी जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. साथ ही शहर के खुले कूड़े अड्डों से एकत्रित कूड़े को भौती स्थित प्लांट में ले जाकर उसे अलग-अलग कर टाइल्स व खाद के रूप में तैयार किया जाएगा. बताया गया कि शहर में महाअभियान चलाकर छोटे-छोटे कूड़े के ढेरों को हटाकर उनकी जगह सेल्फी प्वाइंट , वॉल पेंटिंग, पौधों की नर्सरी, फेंसिंग इत्यादि विकसित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.