ETV Bharat / state

किसी भी स्मार्टफोन और लैपटॉप के पिन अनलॉक करती है 300 रुपये की ये डिवाइस

कानपुर में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं के दो छात्रों ने एक ऐसी डिवाइस (Secure Pass OTG device) बनाई है, जिसको किसी भी लैपटॉप या स्मार्टफोन में लगाकर उसमें लगे बटन को दबाते ही सिक्योरिटी कोड और पिन ऑटोमेटिक ब्रेक हो जाता है. यह डिवाइस मात्र 300 रुपये की लागत से बनी है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

Secure Pass OTG device
Secure Pass OTG device
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:14 AM IST

Secure Pass OTG device के बारे में बताते इन्वेंटर निर्भय कटियार

कानपुर: आपने अक्सर देखा होगा कि काम करते समय किसी अनजान बटन को दबने से स्मार्टफोन और लैपटॉप लॉक हो जाते हैं या फिर या उसका पासवर्ड भूलने की वजह हम अपने मोबाइल और स्पार्टफोन को खोल नहीं पाते. कई बार हमें इसे ऐक्सेस करने के लिए इनमें रखे सारे डेटा को भी फार्मेट करना पड़ता. इससे हमारा पूरा महत्वपूर्ण डेटा डिलीट हो जाता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. शहर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं के दो छात्रों ने मिलकर एक ऐसी ओटीजी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से आप पलक झपकते ही अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप के सिक्योरिटी कोड को अनलॉक कर सकेंगे, वो भी बिना अपना डेटा गंवाए.

कैसे काम करती है ये डिवाइस: छात्र आयुष सचान और निर्भय कटियार ने बताया कि 'इस ओटीजी डिवाइस का नाम सेक्योर पास है, जिसकी खास बात यह है की यह ओटीजी डिवाइस पिन को स्टोर भी कर सकता है और उसे ब्रेक भी कर सकता है. आपको बस इतना करना होगा कि इस ओटीजी डिवाइस को खरीदकर उसमें अपने मोबाइल या फिर लैपटाप में कनेक्ट कर वन टाइम पासर्वड जनरेट करना होगा. इसके बाद भविष्य में कभी भी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इस ओटीजी डिवाइस को लगाकर इसमें लगे बटन को दबाते ही मोबाइल फोन व लैपटॉप का पिन ऑटोमेटिक ब्रेक कर सकते हैं. इस डिवाइस को बिना इंटरनेट के भी उपयोग किया जा सकता है.'

डिवाइस को बनाने में मात्र 300 रुपये आई लागतः छात्र निर्भय कटियार ने बताया 'उन्हें इस डिवाइस को बनाने का आइडिया तब आया जब वह खुद एक दिन पढ़ाई के दौरान लैपटॉप का पासवर्ड भूल गए, जिसकी वजह से उनके जो लैपटॉप में इम्पोर्टेन्ट नोट्स थे, वो लॉक हो गए. इसके बाद उन्होंने इस डिवाइस बनाया. निर्भय ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में मात्र 300 रुपए का खर्च आया. इसे में बाजार में आम लोगों के लिए 350 रुपये में लाएंगे'

नोएडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ने प्रोडक्ट को किया पसंदः निर्भय कटियार व आयुष सचान ने बताया कि उनके इस प्रोडक्ट को नोएडा स्थित कंपनी स्टेमरोबो टेक्नोलॉजी ने पसन्द किया है, जल्द ही कंपनी की एक टीम इन बच्चों से मिलेगी और जल्द से जल्द मार्केट में लाने का प्रयास करेगी. स्कूल के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी ने अपने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे.

ये भी पढ़ेः Varanasi News: आधुनिक हुए काशी के पंडा-पुजारी, क्यूआर कोड से ले रहे दक्षिणा

Secure Pass OTG device के बारे में बताते इन्वेंटर निर्भय कटियार

कानपुर: आपने अक्सर देखा होगा कि काम करते समय किसी अनजान बटन को दबने से स्मार्टफोन और लैपटॉप लॉक हो जाते हैं या फिर या उसका पासवर्ड भूलने की वजह हम अपने मोबाइल और स्पार्टफोन को खोल नहीं पाते. कई बार हमें इसे ऐक्सेस करने के लिए इनमें रखे सारे डेटा को भी फार्मेट करना पड़ता. इससे हमारा पूरा महत्वपूर्ण डेटा डिलीट हो जाता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. शहर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं के दो छात्रों ने मिलकर एक ऐसी ओटीजी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से आप पलक झपकते ही अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप के सिक्योरिटी कोड को अनलॉक कर सकेंगे, वो भी बिना अपना डेटा गंवाए.

कैसे काम करती है ये डिवाइस: छात्र आयुष सचान और निर्भय कटियार ने बताया कि 'इस ओटीजी डिवाइस का नाम सेक्योर पास है, जिसकी खास बात यह है की यह ओटीजी डिवाइस पिन को स्टोर भी कर सकता है और उसे ब्रेक भी कर सकता है. आपको बस इतना करना होगा कि इस ओटीजी डिवाइस को खरीदकर उसमें अपने मोबाइल या फिर लैपटाप में कनेक्ट कर वन टाइम पासर्वड जनरेट करना होगा. इसके बाद भविष्य में कभी भी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इस ओटीजी डिवाइस को लगाकर इसमें लगे बटन को दबाते ही मोबाइल फोन व लैपटॉप का पिन ऑटोमेटिक ब्रेक कर सकते हैं. इस डिवाइस को बिना इंटरनेट के भी उपयोग किया जा सकता है.'

डिवाइस को बनाने में मात्र 300 रुपये आई लागतः छात्र निर्भय कटियार ने बताया 'उन्हें इस डिवाइस को बनाने का आइडिया तब आया जब वह खुद एक दिन पढ़ाई के दौरान लैपटॉप का पासवर्ड भूल गए, जिसकी वजह से उनके जो लैपटॉप में इम्पोर्टेन्ट नोट्स थे, वो लॉक हो गए. इसके बाद उन्होंने इस डिवाइस बनाया. निर्भय ने बताया कि इस डिवाइस को बनाने में मात्र 300 रुपए का खर्च आया. इसे में बाजार में आम लोगों के लिए 350 रुपये में लाएंगे'

नोएडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ने प्रोडक्ट को किया पसंदः निर्भय कटियार व आयुष सचान ने बताया कि उनके इस प्रोडक्ट को नोएडा स्थित कंपनी स्टेमरोबो टेक्नोलॉजी ने पसन्द किया है, जल्द ही कंपनी की एक टीम इन बच्चों से मिलेगी और जल्द से जल्द मार्केट में लाने का प्रयास करेगी. स्कूल के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी ने अपने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे.

ये भी पढ़ेः Varanasi News: आधुनिक हुए काशी के पंडा-पुजारी, क्यूआर कोड से ले रहे दक्षिणा

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.