कानपुरः बिल्हौर तहसील क्षेत्र में धान खरीद केन्द्रों पर व्यवस्था की शिकायतें आ रही थीं. इस पर नवनियुक्त एसडीएम (प्रशासनिक) मीनू राणा ने शिवराजपुर के दुबियाना ग्राम पंचायत में आवंटित (उ.प्र.उपभोक्ता सहकारी संघ) के धान खरीद केन्द्र का सुबह औचक निरीक्षण किया। वहां धान खरीद केन्द्र पर ताला पड़ा देख एसडीएम नाराज हो गईं. उन्होंने तत्काल स्थानीय राजस्व निरीक्षक को धान केन्द्र प्रभारी आलोक कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दे दिया।
पहले भी की गई थी शिकायत
क्षेत्र में आए दिन धान खरीद केंद्र बंद रहने और इन केंद्रों पर मनमानी करने समेत तमाम शिकायत आए दिन आ रही थीं. पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे पीएन सिंह से भी बंद धान क्रय केंद्रों को खुलवाने और धान बेचने में आ रही समस्याओं की शिकायत की गई थी. नवनियुक्त उपजिलाधिकारी की धान क्रय केंद्र संचालक के खिलाफ़ की गई कार्रवाई से धान क्रय केंद्र संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है ।
यहां का किया निरीक्षण
उपजिलाधिकारी बिल्हौर मीनू राणा ने शिवराजपुर के दुबियाना ग्राम पंचायत मे आवंटित (उ.प्र.उपभोक्ता सहकारी संघ) के धान खरीद केन्द्र पर सुबह औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धान खरीद केन्द्र पर ताला पड़ा देख एसडीएम का पारा हाई हो गया और तत्काल स्थानीय राजस्व निरीक्षक से धान केन्द्र प्रभारी आलोक कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है.