कानपुर: आईआईटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एयर बैलून तैयार किया है, जो सरहद से लेकर जंगल तक सुरक्षा के मायनों में पैनी नजर रखेगा और एयर बैलून ड्रोन की तरह काम करेगा. वहीं इस ड्रोन की खासियत यह होगी कि यह तीन-चार दिन तक हवा में रहकर निगरानी कर सकेगा.
पढ़ें: लापता सैनिकों को खोजने में वर्दी करेगी मदद, बताएगी जवान की लोकेशन
आईआईटी एयरोस्पेस विभाग ने बनाया एयर बैलून
आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के विभाग वैज्ञानिकों ने एक विशेष एयर बैलून तैयार किया है, जो सुरक्षा के नजरिए से एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. फिलहाल इस एयर बैलून को वन विभाग के अधिकारियों के सामने दर्शाया गया, ताकि वन में घुसने वाले तस्करों, शिकारियों पर इसके जरिए नजर रखी जा सकेगी और उनकी रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सकेंगे.
एयर बैलून आस-पास की लगभग 100 मीटर जमीन से ऊपर की भेजेगा तस्वीर
इस एयर बैलून में हिलियम और हाइड्रोजन गैस भरी हुई है. यह लगभग 100 मीटर जमीन से ऊपर स्टैटिक रूप से आसपास के इलाके की तस्वीरें भेजेगा. एयर बैलून जंगलों में पेड़ और जानवरों की तस्करी को रोकने में काफी मददगार साबित होगा. इसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने आईआईटी के वैज्ञानिकों से मदद भी मांगी थी और इसको लेकर वन विभाग और आईआईटी के बीच एक एमओयू भी हुआ था. विदेश के घने जंगलों में जानवरों पर निगरानी रखना जंगल के अंदर हो रहे गलत कामों पर रोक लगा पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस बैलून की मदद से तस्करी समेत सभी गलत कामों को रोका जा सकेगा.