कानपुरः घाटमपुर के परास गांव में मंगलवार को बसपा प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार के समर्थन में जनसभा करने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियों के नाम पर नौजवानों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं. इस सरकार में पढ़े-लिखे नौजवानों से यहां तक कहा गया कि कुछ नही तो पकौड़ा बेचो. ये वो पार्टी है जिसने लोगो के साथ वादाखिलाफी की. किसानों को दोगुना आमदनी का लालच तो दिया लेकिन आमदनी तो छोड़िए, उनकी जमीन छीनने की योजना बना डाली.
उन्होंने कहा कि यह सरकार 5 किलो अनाज के नाम पर जनता को छल रही है. जब मायावती सरकार थी तब नौकरियों की झड़ी लगी रहती थी लेकिन अब तो सब चौपट हो गया है. भाजपा केवल झूठे वायदे करती है. नौजवान को नौकरियों के नाम पर धोखा दिया. यह सरकार जुमले की सरकार है. वह बोले, 10 मार्च को गिनती का दिन है. हाथी ने अब चलना शुरू किया है और उसके बाद उसकी चाल चिंघाड़ते हुए लखनऊ की ओर कूच कर रही है.
उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा कि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि इस शहर से हमारी पैदाइश हुई, पढ़ाई हुई ओर मेरा यही से वकालत का पेशा शुरू हुआ. इसी के चलते मेरा यहां से गहरा नाता रहा है. इस मौके पर उन्होंने मायावती की पिछली सरकार की कई उपलब्धियों भी गिनाईं.
बसपा महासचिव ने अंत में कहा कि दोनों चरणों मे बसपा बहुत तेजी से बढ़ रहीं है. इन दोनों सीटो पर बसपा को बढ़िया समर्थन मिला है. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. गठबंधन वो लोग करते हैं जो कमजोर हैं, जिन्हें बैसाखियों की जरूरत होती है. उन्होंने वादा किया कि बसपा की सरकार बनते ही बेरोजगारी की समस्या दूर की जाएगी. कानून व्यवस्था सुधारी जाएगी और किसानों को हक दिलाया जाएगा. बसपा प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार ने कहा कि घाटमपुर में बंद चीनी मिल, खराब सड़क, जाम, पानी की दिक्कत व किसानों की समस्या उनके मुख्य मुद्दे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप