ETV Bharat / state

कानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ ने मारा छापा

कानपुर जिले के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने छापेमार की कार्रवाई की. जहां सीएमओ को तीन डॉक्टर व 15 स्टाफ गैरहाजिर मिले. सीएमओ ने सभी गैरहाजिर स्टाफ का वेतन काटने का आदेश दे दिया है.

सीएमओ ने मारा छापा.
सीएमओ ने मारा छापा.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:19 PM IST

कानपुर : जिले के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सीएमओ को अस्पताल परिसर में कई खामियां मिलीं. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे में 17 प्रसव किए गए व प्रसव के तुरंत बाद महिला को तुरंत घर भेज दिया गया.

दरअसल, इलाके की गर्भवती महिलाएं जांच कराने के लिए आशा बहू के साथ जिले के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं. जहां पर डॉक्टर नहीं होने के कारण महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आशा बहू ने सीएमओ को पूरे मामले से अवगत कराया. सूचना पर सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की. जांच के दौरान सीएमओ को अस्पताल में लापरवाही देखने को मिली. जिसमें पिछले 24 घंटे में 17 प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेजने की बात सामने आई.

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में तीन डॉक्टर व 15 स्टाफ भी गैरहाजिर मिले. जिन पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने सभी गैरहाजिर स्टाफ का वेतन काटने का आदेश दे दिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीएल वर्मा का कहना है की चुनाव के चलते अवकाश की गलतफहमी के कारण अधिकतर स्टाफ हाफ डे ड्यूटी करके चला गए. जबकि सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी गैर हाजिर स्टाफ का वेतन काटा जाएगा. साथ ही अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण जल्द किया जाएगा.

कानपुर : जिले के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सीएमओ को अस्पताल परिसर में कई खामियां मिलीं. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे में 17 प्रसव किए गए व प्रसव के तुरंत बाद महिला को तुरंत घर भेज दिया गया.

दरअसल, इलाके की गर्भवती महिलाएं जांच कराने के लिए आशा बहू के साथ जिले के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं. जहां पर डॉक्टर नहीं होने के कारण महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आशा बहू ने सीएमओ को पूरे मामले से अवगत कराया. सूचना पर सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की. जांच के दौरान सीएमओ को अस्पताल में लापरवाही देखने को मिली. जिसमें पिछले 24 घंटे में 17 प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेजने की बात सामने आई.

इसके साथ ही अस्पताल परिसर में तीन डॉक्टर व 15 स्टाफ भी गैरहाजिर मिले. जिन पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ ने सभी गैरहाजिर स्टाफ का वेतन काटने का आदेश दे दिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीएल वर्मा का कहना है की चुनाव के चलते अवकाश की गलतफहमी के कारण अधिकतर स्टाफ हाफ डे ड्यूटी करके चला गए. जबकि सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी गैर हाजिर स्टाफ का वेतन काटा जाएगा. साथ ही अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण जल्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.