कानपुर: लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन सहित कई समाज सेवी संगठन मिलकर सहयोग कर रहे हैं. लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है. इसी क्रम में संजय वन सेवा समिति की तरफ से जनपद के करीब 3 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरित करने का काम किया जा रहा है.
मंगलवार को संजय वन सेवा समिति ने 3 हजार परिवार को बर्गर का वितरण किया. इस संस्था की ओर से रोजाना अलग-अलग खाने के मैन्यू के हिसाब से खाना वितरण किया जाता है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-bargarvitran-pkg-up10075_28042020093346_2804f_00262_596.jpg)