ETV Bharat / state

कानपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस - protest against cm yogi

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सपा युवा ग्रामीण सभा के सदस्यों ने किसान बिल को लेकर प्रदर्शन किया. उस दौरान उन्होंने सीएम योगी का पुतला भी फूंका. वहीं इस प्रदर्शन के दौरान तीन थानों की पुलिस अपनी सीमा विवाद को लेकर मूक दर्शक बनी रही.

सीएम योगी का फूंका पुतला
सीएम योगी का फूंका पुतला
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:58 AM IST

कानपुर: पुलिस की उदासीनता का एक बहुत बड़ा नमूना रविवार सुबह कानपुर के कम्पनी बाग चौराहे पर देखने को मिला. दरअसल, समाजवादी युवा ग्रामीण सभा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जा रहा था. इसके लिए रविवार की सुबह कम्पनी बाग चौराहे पर बड़ी संख्या में समाजवादी युवा ग्रामीण सभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. वहीं कानपुर पुलिस सीमा विवाद के चलते मूक दर्शक बनी रही.

नवाबगंज कंपनी बाग चौराहे पर समाजवादी युवा ग्रामीण सभा के सदस्यों ने किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. साथ ही उनकी फोटो जला कर प्रदर्शन भी किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस थाना सीमा विवाद में उलझी रही. कोहना थाना स्वरूप नगर थाना और नवाबगंज थाना के बीच यह प्रदर्शन होता रहा, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही और सूबे के मुखिया का पुतला फूंक दिया गया.

काफी देर के बाद नवाबगंज थाना और कोहना थाना की फोर्स पहुंची. स्वरूप नगर थाना पुलिस ने तो मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई. मौके की नजाकत को देखते हुए कोहना थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

कानपुर: पुलिस की उदासीनता का एक बहुत बड़ा नमूना रविवार सुबह कानपुर के कम्पनी बाग चौराहे पर देखने को मिला. दरअसल, समाजवादी युवा ग्रामीण सभा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जा रहा था. इसके लिए रविवार की सुबह कम्पनी बाग चौराहे पर बड़ी संख्या में समाजवादी युवा ग्रामीण सभा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. वहीं कानपुर पुलिस सीमा विवाद के चलते मूक दर्शक बनी रही.

नवाबगंज कंपनी बाग चौराहे पर समाजवादी युवा ग्रामीण सभा के सदस्यों ने किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. साथ ही उनकी फोटो जला कर प्रदर्शन भी किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस थाना सीमा विवाद में उलझी रही. कोहना थाना स्वरूप नगर थाना और नवाबगंज थाना के बीच यह प्रदर्शन होता रहा, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही और सूबे के मुखिया का पुतला फूंक दिया गया.

काफी देर के बाद नवाबगंज थाना और कोहना थाना की फोर्स पहुंची. स्वरूप नगर थाना पुलिस ने तो मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई. मौके की नजाकत को देखते हुए कोहना थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.