ETV Bharat / state

पार्षद प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह, कुछ के चेहरे मुस्कुराए, कुछ के मुरझाए - प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह

कानपुर में शुक्रवार तक 110 वार्डों में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह सौंप दिए हैं. माना जा रहा है कि जिन प्रत्याशियों को सिंबल नहीं मिला है वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:12 AM IST

कानपुर : नगर निकाय चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने महापौर पद पर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को तो कई दिनों पहले ही फाइनल कर दिया था, वहीं गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक शहर के 110 वार्डों में सपा ने पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह सौंप दिया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता संजय लाठर, जिलाध्यक्ष फजल महमूद की मौजदूगी में विधानसभा वार पार्षद प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया. कई वार्डों में इस बात की चर्चा रही कि जहां कुछ पार्षद प्रत्याशी सिंबल लेकर मुस्कुराते दिखे तो कई वार्डों में प्रत्याशियों के चेहरे लटक गए. अंदरखाने चर्चा है कि अभी तक सपा के साथ रहते हुए चुनाव लड़ने का मन बना लेने वाले पार्षद प्रत्याशी सिंबल न मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.

पांच वार्डों में प्रत्याशी की घोषणा स्थगित करनी पड़ी : सपा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने उस समय स्थिति असहज हो गई, जब पांच वार्डों में प्रत्याशियों की घोेषणा को स्थगित करना पड़ा. हालांकि, इस बात को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 'सभी वार्डों में शुक्रवार तक सिंबल वितरण हो जाएगा. वहीं पार्टी के प्रवक्ता जावेद जमील ने कहा कि इस चुनाव में सपा कई वार्डों में समर्थन के साथ लड़ेगी.'

भाजपा की सूची आज हो सकती है जारी : निकाय चुनाव में एक ओर जहां सपा, कांग्रेस और बसपा ने महापौर के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं अभी तक भाजपा में इस पद के लिए तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. भाजपा में शहर से सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है तो वहीं गुरुवार को नीतू सिंह ने नामांकन के चार पर्चे लेकर दौड़ में शामिल अन्य दावेदारों को चौंका दिया है. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक भाजपा सूची जारी कर देगी. क्योंकि अब नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. भाजपा महापौर के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों की भी सूची शुक्रवार को जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम तैयार, शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

कानपुर : नगर निकाय चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने महापौर पद पर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को तो कई दिनों पहले ही फाइनल कर दिया था, वहीं गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक शहर के 110 वार्डों में सपा ने पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह सौंप दिया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा नेता संजय लाठर, जिलाध्यक्ष फजल महमूद की मौजदूगी में विधानसभा वार पार्षद प्रत्याशियों को सिंबल दिया गया. कई वार्डों में इस बात की चर्चा रही कि जहां कुछ पार्षद प्रत्याशी सिंबल लेकर मुस्कुराते दिखे तो कई वार्डों में प्रत्याशियों के चेहरे लटक गए. अंदरखाने चर्चा है कि अभी तक सपा के साथ रहते हुए चुनाव लड़ने का मन बना लेने वाले पार्षद प्रत्याशी सिंबल न मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.

पांच वार्डों में प्रत्याशी की घोषणा स्थगित करनी पड़ी : सपा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने उस समय स्थिति असहज हो गई, जब पांच वार्डों में प्रत्याशियों की घोेषणा को स्थगित करना पड़ा. हालांकि, इस बात को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 'सभी वार्डों में शुक्रवार तक सिंबल वितरण हो जाएगा. वहीं पार्टी के प्रवक्ता जावेद जमील ने कहा कि इस चुनाव में सपा कई वार्डों में समर्थन के साथ लड़ेगी.'

भाजपा की सूची आज हो सकती है जारी : निकाय चुनाव में एक ओर जहां सपा, कांग्रेस और बसपा ने महापौर के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं अभी तक भाजपा में इस पद के लिए तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. भाजपा में शहर से सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है तो वहीं गुरुवार को नीतू सिंह ने नामांकन के चार पर्चे लेकर दौड़ में शामिल अन्य दावेदारों को चौंका दिया है. संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक भाजपा सूची जारी कर देगी. क्योंकि अब नामांकन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. भाजपा महापौर के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों की भी सूची शुक्रवार को जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम तैयार, शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.