कानपुर: महानगर के साउथ में बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कार्यकर्ता के ऊपर एकतरफा बर्रा पुलिस ने कार्रवाई की है. थाने में बैठकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाए.
बता दें कि किसी बात को लेकर शशांक द्विवेदी और शोभित दीक्षित का आपस में झगड़ा हो गया था. शोभित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है. वहीं, दोनों पक्षों का बर्रा थाने में समझौता हो गया था. लेकिन, शोभित दीक्षित ने अपने कुछ साथियों के साथ 5 जून को शशांक द्विवेदी को दोबारा इतना मारा कि उसके हाथ में फैक्चर हो गया. शशांक द्विवेदी बर्रा थाने शिकायत लेकर पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर उसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसी बात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और सोमवार रात को बर्रा थाने का घेराव कर हंगामा किया.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर मुकदमा लिखने के बाद भाजपा नेता राकेश तिवारी और युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित गुप्ता के साथ कई कार्यकर्ताओं ने बर्रा थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान बर्रा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से कार्यकर्ता की झड़प भी हुई. वहीं, इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी ने भी अपने अकाउंट से पूरे मामले को ट्वीट किया है.
-
पूरे प्रदेश में थाने, चौकियों में घुसकर अराजकता फैला रहे भाजपाई !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कानपुर में बर्रा थाने में घुसकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, तोड़फोड़।
मुख्यमंत्री योगी एक ओर कानून का राज होने का झूठा प्रचार करते हैं दूसरी ओर उन्ही के नेता मचा रहे उत्पात।
भाजपा नेताओं की पहचान,… pic.twitter.com/a6ILYNbYiK
">पूरे प्रदेश में थाने, चौकियों में घुसकर अराजकता फैला रहे भाजपाई !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 12, 2023
कानपुर में बर्रा थाने में घुसकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, तोड़फोड़।
मुख्यमंत्री योगी एक ओर कानून का राज होने का झूठा प्रचार करते हैं दूसरी ओर उन्ही के नेता मचा रहे उत्पात।
भाजपा नेताओं की पहचान,… pic.twitter.com/a6ILYNbYiKपूरे प्रदेश में थाने, चौकियों में घुसकर अराजकता फैला रहे भाजपाई !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 12, 2023
कानपुर में बर्रा थाने में घुसकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, तोड़फोड़।
मुख्यमंत्री योगी एक ओर कानून का राज होने का झूठा प्रचार करते हैं दूसरी ओर उन्ही के नेता मचा रहे उत्पात।
भाजपा नेताओं की पहचान,… pic.twitter.com/a6ILYNbYiK
इस मामले में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा थाने में हंगामा किया गया. इसकी पूरी जांच एसीपी नौबस्ता संतोष सिंह को सौंप दी गई है. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि थाने में जो धरना प्रदर्शन किया गया है, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस के साथ जो धक्का-मुक्की की गई है, थाने में लगे कैमरे में कैद हो गई है. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, पुलिसकर्मी बनकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार