कानपुरः शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में 14 साल के बालक पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने किशोर के पैर से मांस नोंच लिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ नगर निगम और थाने में शिकायत की है. बताया जा रहा है कि कुत्ता कानपुर नगर निगम में पंजीकृत नहीं था.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लाजपत नगर में रहने वाले कारोबारी मोहित सेठ का 14 साल के बेटा सुबह स्कूल जा रहा था. जैसे ही वह अपने घर से निकला तो पड़ोस में रहने वाले दीपक टंडन के घर का रॉटविलर नस्ल का कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. इससे बच्चा वहीं गिर गया और कुत्ते ने उसके पैर से मांस नोच लिया.
![kanpur Rottweiler dog](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-02-dogattack-up10075_07102022175713_0710f_1665145633_218.jpg)
ये भी पढ़ेंः 100 करोड़ का म्युनिसिपल बांड लाएगा कानपुर नगर निगम