कानपुर : किदवई नगर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र रोनिल सरकार की पिछले साल हत्या कर दी गई थी. रोनिल का शव चकेरी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला था. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों को कई माह की लंबी जद्दोजहद के बाद दिसंबर में मुख्य आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई थी. दो अन्य आरोपी साहिल यादव व ईशू यादव फरार चल रहे थे. चकेरी थाना पुलिस ने रविवार को लालबंग्ला के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
31 अक्टूबर 2022 को स्कूल से लौटते वक्त यह हत्याकांड हुआ था. शहर से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक वारदात की चर्चा थी. रोनिल के परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से रविवार को दो अन्य दो आरोपियों को भी पकड़ लिया गया. उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के बावजूद खामोश रही युवती : चकेरी के श्याम नगर निवासी संजय सरकार का 18 साल का बेटा रोनिल सरकार स्कूल से घर लौट रहा था. इस दौरान उसकी हत्या हो गई थी. उसका जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास यादव को पकड़ लिया था. विकास ने पुलिस को बताया था कि उसकी एक प्रेमिका है. उसे शक था रोनिल भी उसके अफेयर में है. इसकी वजह से उसने रोनिल को रास्ते से हटा दिया. हालांकि पुलिस की जांच में यह बात सिरे से खारिज हो गई थी. वारदात से पहले विकास की प्रेमिका को साजिश का पता चल गया था. इसके बावजूद उसने किसी को कुछ नहीं बताया.
विशेषज्ञों की ली थी मदद : शहर में रोनिल सरकार की हत्या के बाद पुलिस कई सवालों के जवाब ढूंढ रही थी. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं. इस मामले में पुलिस को जब कोई सुराग नहीं मिला तो अन्य शहरों से आईटी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी. रोनिल उसके दोस्त, एक छात्रा की कॉल डिटेल्स के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंच पाई थी. कुछ दिनों पहले ही, रोनिल के पिता ने कहा था कि वह अपने बेटे की मौत का खुलासा समय से न होने से निराश हैं, और सीएम से मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : लव ट्रायंगल के शक में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
लड़की से दोस्ती खत्म न करने पर विकास ने रोनिल का घोंटा था गला