कानपुर: इन दिनों पूरी दुनिया में देश के जिस चंद्रयान-3 की चर्चा होती है, उसी के संदर्भ में कुछ दिन पहले कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने यह घोषणा कर दी थी कि कर्रही क्षेत्र में बनने वाली सड़क का नाम चंद्रयान होगा. अब नगर निगम शहर में चंद्रयान रोड समेत 15 नई सड़कों को बनवाने जा रहा है. अफसरों ने 15वें वित्त आयोग से इन सड़कों को बनवाने का फैसला किया है.
नवंबर के अंत से सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. कुछ दिन पहले नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने कहा था कि शासन से मिलने वाले 100 करोड़ रुपए के बजट से भी सड़क बनवाई जाएंगी, हालांकि उससे पहले 15वें वित्त आयोग का काम शुरू कराया जाएगा. इस पर नगर आयुक्त व महापौर की ओर से अंतिम मुहर लगना बाकी है. इस कवायद पर कुल 23.56 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
इन सड़कों का निर्माण नवंबर में होगा शुरू
- जोन दो के तहत कर्रही रोड बर्रा बाइपास से ठाकुर चौराहा होते अर्रा मेन रोड तक- 12 करोड़ रुपए.
- नई चुंगी से पुरानी चुंगी तक सड़क व फुटपाथ का काम- 3.50 करोड़ रुपए.
- पनकी स्टेशन रोड वाली सड़क का निर्माण- दो करोड़ रुपए.
- एसबीआई चौराहा से पनकी गौशाला तक- 1.10 करोड़ रुपए.
- माता स्वरूप रानी मार्ग- 75 लाख रुपए.
- कलक्टरगंज के तहत भरत मिलाप मार्ग की सड़क- 34.50 लाख रुपए.
- सद्भावना चौकी से परेड चौराहा व आइएमए हाल के सामने तक सड़क- 18 लाख रुपए.
- चंद्रिका देवी चौराहा से रामलीला मैदान होते हुए जीटी रोड तक- 39.50 लाख रुपए.
- कोपरगंज सुरसा मंदिर से धनकुट्टी रामलीला शोभायात्रा मार्ग- 12.50 लाख रुपए.
- सरकारी स्कूल से कर्रही रोड तक सड़क का नवीनीकरण- 65 लाख रुपए.
- ट्रांसपोर्ट नगर से विष्णु पेट्रोल पंप से नमक वाली मस्जिद सड़क सुधार- 47.49 लाख रुपए.
- नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता स्वीट हाउस तक सड़क निर्माण- 80 लाख रुपए.
जाजमऊ के प्रवेश द्वार को भी ठीक कराएंगे अफसर: कानपुर शहर के एंट्री प्वाइंट कहे जाने वाले जाजमऊ स्थित प्रवेश द्वार को भी नगर निगम के अफसर 15वें वित्त आयोग के तहत ठीक कराएंगे. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब-जब शहर आते हैं तो वह प्रशासनिक अफसरों से यह जरूर कहते हैं कि जाजमऊ स्थित प्रवेश द्वार को सुंदर बनाएं, जिससे जो मेहमान आपके शहर में आएं वह प्रवेश द्वार देखकर ही खुश हो जाएं और यह कल्पना कर सकें कि निश्चित तौर पर कानपुर खूबसूरत शहर है. इसलिए अफसरों ने अब प्रवेश द्वार का सुंदरीकरण कराने का भी फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कानपुर में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश