कानपुर: आवास विकास कल्याणपुर की शनेश्वर मंदिर के पास की सड़क बहुत ही उबड़ खाबड़ और गड्ढा युक्त है. इस सड़क पर अक्सर दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं. इसी सड़क को जब कोई दोपहिया वाहन चालक सही सलामत पार कर जाता है तो वह अपने चारों तरफ ऐसे देखता है, जैसे अभी-अभी कोई युद्ध जीतकर आया हो.
सावन के महीने में तो यह सड़क वाहन चालकों को मुफ्त में झूले का आनंद देती है. बरसात में तो इस सड़क के एक से लेकर दो फुट तक के गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नहीं आते हैं, जिनकी चपेट में आकर अक्सर लोग चोटिल होते हैं. साथ ही वाहन में भी टूट-फूट होती है.
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस जानलेवा सड़क को ठीक कराने के लिए कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन और आंदोलन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन सबका एक ही जवाब है-अतिशीघ्र इस समस्या का निदान होगा. इसके बावजूद आज तक कुछ भी नहीं हुआ.
कल्याणपुर क्षेत्र से भाजपा से कई बार विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुकीं श्रीमती प्रेमलता कटियार के समय से चली आ रही यह जानलेवा समस्या है. मौजूदा समय में उनकी बेटी क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं. जनता उनके दरबार में माथा पटक-पटक कर हार चुकी है, लेकिन उनके यहां से आश्वासन की चाशनी के अलावा कुछ नहीं मिला. यही स्थिति लगभग गोविंद नगर विधानसभा विधायक मीठी गोली देने में माहिर सुरेंद्र मैथानी के यहां की भी है. अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले का भी इस समस्या पर वही रवैया है, जो अन्य जनप्रतिनिधियों का है.
ये भी पढे़ं: कानपुर: लापता पिता को ढूढ़ने के लिए बेटी ने लगाई SP से गुहार, अपहरण की आशंका
बताते चलें कि यह समस्या उस विधानसभा क्षेत्र की है, जिस विधानसभा में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निवास के साथ-साथ प्रदेश भाजपा संगठन के कई वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, दोनों वर्तमान सांसद, एक पूर्व सांसद, दो वर्तमान विधायक, तीन पूर्व विधायकों का भी निवास है. इसके बावजूद भी जनहित में एक छोटी सी सड़क नहीं बन सकती है तो सरकार और जनता का तो भगवान ही मालिक है.