कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र में मंगलावार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. बुधवार को मृतक मजदूर के परिजनों ने मुआवजे की मांग को चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया. पुलिस के काफी समझाने और मुआवजे के आश्वासन बाद परिजनों ने हंगामा करना बंद कर दिया.
बता दें कि मंगलवार की देर रात शहर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया हाईवे पर बने पुल पर मंगलवार देर रात एक लोडर से फैक्ट्री का माल जा रहा था. अचानक लोडर में तकनीकी खराबी आने की सूचना पर फैक्ट्री मालिक ने कर्मचारी गौरव दीक्षित को फोन के माध्यम से गाड़ी मिस्त्री को वहां ले जाने को कहा. गौरव मिस्त्री को लेकर देर रात पुल पर पहुंच गया. खराब लोडर को मिस्त्री बना रहा था. इसी दौरान पुल के दूसरी ओर खड़े गौरव समेत तीन मजदूरों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान गौरव और एक मजदूर की मौत हो गई. मौत की खबर की सूचना पर मृतक गौरव के परिजनों के साथ उनके घर की महिलाएं बुधवार की दोपहर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी का घेराव कर सड़क पर बैठ गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक गौरव की 2 साल पहले गौरव की शादी हुई थी. उसका 5 महीने का एक बच्चा है. घर से वही अकेला कमाने वाला था.
पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि मजदूरों की मौत की सूचना पर पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल 2 मजदूरों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मजदूरों की मौत के बाद मृतक मजदूरों के परिजन चौकी का घेराव कर रहे थे. उनके परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है. जल्द ही दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.