ETV Bharat / state

Delhi-Kanpur Highway पर सजेती के पास यू-टर्न लेते ही कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन की मौत - Hindi News

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर सजेती थाना क्षेत्र में हादसा हुआ. कार ने जैसे ही हाईवे से यू-टर्न लिया वैसे ही सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा.

Etv Bharat
दिल्ली-कानपुर हाईवे पर सजेती थाना क्षेत्र में हादसा हुआ
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:24 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. उसके अगले दिन घाटमपुर में चालक को नींद आ गई थी और पिकप पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सजेती थाना क्षेत्र में हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

सजेती की घटना को लेकर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि औरैया निवासी नरेंद्र कुमार व कन्नौज निवासी अनिल कुमार व उमेश चंद्र किसी काम के चलते हमीरपुर से सजेती आ रहे थे. सजेती में हाईवे के पास बने यू-टर्न पर जैसे ही तीन लोगों वाली कार मुड़ी वैसे ही सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. मौके पर नरेंद्र कुमार व अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि उमेश चंद्र को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गई. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में ले आया गया है, जबकि चालक फरार है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

त्योहार से पहले छाया मातम: सजेती में हुए हादसे के बाद मौजूद लोगों ने कहा, कि पूरे देश में होली का माहौल है. हर घर में खरीदारी हो रही है. जबकि एक हादसे ने तीन परिवारों में गम बिखेर दिया, जिसे हादसे की जानकारी मिली, वह पूरी तरह से अवाक रह गया. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान ने की आत्महत्या, सरकारी राइफल से वारदात को दिया अंजाम

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. उसके अगले दिन घाटमपुर में चालक को नींद आ गई थी और पिकप पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सजेती थाना क्षेत्र में हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की एलएलआर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

सजेती की घटना को लेकर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि औरैया निवासी नरेंद्र कुमार व कन्नौज निवासी अनिल कुमार व उमेश चंद्र किसी काम के चलते हमीरपुर से सजेती आ रहे थे. सजेती में हाईवे के पास बने यू-टर्न पर जैसे ही तीन लोगों वाली कार मुड़ी वैसे ही सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. मौके पर नरेंद्र कुमार व अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि उमेश चंद्र को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गई. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में ले आया गया है, जबकि चालक फरार है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

त्योहार से पहले छाया मातम: सजेती में हुए हादसे के बाद मौजूद लोगों ने कहा, कि पूरे देश में होली का माहौल है. हर घर में खरीदारी हो रही है. जबकि एक हादसे ने तीन परिवारों में गम बिखेर दिया, जिसे हादसे की जानकारी मिली, वह पूरी तरह से अवाक रह गया. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान ने की आत्महत्या, सरकारी राइफल से वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.