ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से टकराई डीसीएम, खलासी की मौत - up road accident

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू और प्याज लेकर आजमगढ़ जा रही ट्रेलर से डीसीएम टकरा गई. डीसीएम आजमगढ़ जिले के बसखारी के लिए जा रहा था. हादसे में क्लीनर की मौत हो चुकी है.

ट्रेलर से टकराई डीसीएम
ट्रेलर से टकराई डीसीएम
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:18 PM IST

कानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू और प्याज लेकर आजमगढ़ जा रही ट्रेलर से डीसीएम टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. चालक गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. लगभग आधे घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
यह भी पढ़ें- बीमारी से आहत हेड कांस्टेबल ने की रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या, जानें क्या है मामला

यह डीसीएम आजमगढ़ जिले के बसखारी के लिए जा रहा था. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर निवासी सूरज कोरी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक राजेश पुत्र बहाऊ को गंभीर स्थिति में चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय और अंबेडकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. युपीडा के अधिकारियों की मदद से लगभग 45 मिनट बाद यातायात को बहाल कराया गया.

श्यामसुंदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में क्लीनर की मौत हो चुकी है. चालक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई अंबेडकर नगर पुलिस की तरफ से की जा रही है. सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आलू और प्याज लेकर आजमगढ़ जा रही ट्रेलर से डीसीएम टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. चालक गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. लगभग आधे घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
यह भी पढ़ें- बीमारी से आहत हेड कांस्टेबल ने की रिजर्व पुलिस लाइन में आत्महत्या, जानें क्या है मामला

यह डीसीएम आजमगढ़ जिले के बसखारी के लिए जा रहा था. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर निवासी सूरज कोरी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक राजेश पुत्र बहाऊ को गंभीर स्थिति में चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है. मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय और अंबेडकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. युपीडा के अधिकारियों की मदद से लगभग 45 मिनट बाद यातायात को बहाल कराया गया.

श्यामसुंदर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में क्लीनर की मौत हो चुकी है. चालक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई अंबेडकर नगर पुलिस की तरफ से की जा रही है. सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.