कानपुर: एक ओर जहां लायन सफारी से लगातार शावकों की मौत सम्बन्धी खबर पशु प्रेमियों को निराश कर रही थीं. वहीं दूसरी ओर कानपुर जू से एक अच्छी खबर सामने आई है. सोमवार सुबह ही गैंडा बाड़े में मानू (मादा गैंडा) ने तीसरे शावक को जन्म दिया. कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि आठ सालों बाद मानू ने गैंडा को जन्म दिया है. इससे पहले मानू ने पवन और कृष्णा को जन्म दिया था.
सीसीटीवी से की जा रही निगरानीः दरअसल, कानपुर जू को उसकी बेहतर हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां लगातार विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव लगातार शावकों को जन्म दे रहे हैं. इससे कुछ माह पहले ही कानपुर जू में जंगली भैंसा ने एक शावक को जन्म दिया था. जू निदेशक केके सिंह ने बताया कि कानपुर जू में आज सुबह ही मादा गैंडा मानू ने एक शावक को जन्म दिया है. वह पूरी तरह स्वस्थ है. सीसीटीवी से शावक की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रहीं है. मुख्यालय को सूचना दे दी गयी है.
इसे भी पढ़े-इटावा लॉयन सफारी पार्क में तीन महीने में 11 वन्यजीवों की मौत, मादा शावक ने भी तोड़ा दम
एक माह तक बाड़े में किसी को जाने की इजाजत नहीं: जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि फिलहाल अब गैंडा बाड़े में आगामी एक माह तक किसी को जाने की इजाजत नहीं है. केवल जू के डॉक्टर शावक की देखभाल के लिए रहेंगे. शावक को अभी हरा चारा और अनाज ही दिया जाएगा. गैंडा पूरी तरह से शाकाहारी होता है, इसलिए अफसरों ने बाड़े में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा रखवा दिया है.
जू में लगातार बढ़ रही वन्यजीवों की कुल संख्या: जू निदेशक केके सिंह ने बताया कि जू में लगातार वन्यजीवों की संख्या बढ़ रही है. कुछ दिनों पहले जहां रेसक्यू कर कई तेन्दुओं को लाया गया था, वहीं अब नए मेहमान भी आते जा रहे हैं.
यह भी पढ़े-लखनऊ चिड़ियाघर पहुंचे तेंदुए के तीन नन्हे शावक, दो ने खोली आंखें