ETV Bharat / state

कानपुर में हुए बवाल में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी - कानपुर पुलिस

यूपी के कानपुर में बीते रविवार को हुए मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने एक पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

कानपुर में हुआ बवाल.
कानपुर में हुआ बवाल.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 2:28 PM IST

कानपुर: बीते रविवार को जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के खटिकाना मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने एक पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. इसके अलावाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

जानें पूरा मामला
जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार देर शाम लगभग 11 बजे खटिकाना मोहल्ले में ब्याज पर रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश के चलते भाजपा नेता मोहित सोनकर और निखिल सोनकर के बीच में विवाद हुआ था. बता दें कि मोहित सोनकर बीजेपी बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हैं. रविवार देर शाम दोनों के बीच वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहित सोनकर ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके 20 से 25 लोगों को घर बुलवा लिया. जिसके बाद मोहित सोनकर के सभी साथी मोहित के घर की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव करने लगे. जिसमें निखिल सोनकर सहित 6 लोग चोटिल हुए हैं और 3 कारें, मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित कुल 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस ने बवाल बढ़ता देख जिले की जूही थाना और किदवई नगर थाने की फोर्स बुलवाकर अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ा. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा था. पुलिस ने कई आरोपियों को जेल भेज दिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

कानपुर: बीते रविवार को जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के खटिकाना मोहल्ले में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने एक पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. इसके अलावाल कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

जानें पूरा मामला
जिले के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार देर शाम लगभग 11 बजे खटिकाना मोहल्ले में ब्याज पर रुपयों के लेन-देन को लेकर रंजिश के चलते भाजपा नेता मोहित सोनकर और निखिल सोनकर के बीच में विवाद हुआ था. बता दें कि मोहित सोनकर बीजेपी बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री हैं. रविवार देर शाम दोनों के बीच वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहित सोनकर ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके 20 से 25 लोगों को घर बुलवा लिया. जिसके बाद मोहित सोनकर के सभी साथी मोहित के घर की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव करने लगे. जिसमें निखिल सोनकर सहित 6 लोग चोटिल हुए हैं और 3 कारें, मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित कुल 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बाबू पुरवा पुलिस ने बवाल बढ़ता देख जिले की जूही थाना और किदवई नगर थाने की फोर्स बुलवाकर अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ा. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा था. पुलिस ने कई आरोपियों को जेल भेज दिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.