कानपुर: कानपुर के गुजैनी हाईवे पर लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य अब भी जारी है, जिसके चलते कानपुर दक्षिण के आधा दर्जन मोहल्लों में पानी की किल्लत बनी हुई है. ईटीवी भारत जनहित में लगातार इस समस्या को उठा रहा है.
बताया जा रहा है कि गुजैनी हाईवे पर जलकल विभाग की टीम ने छठवें लीकेज को तलाश कर मरम्मत कर दी है. अब सातवें लीकेज की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं टीम का कहना है कि 25 फीट नीचे गहरी पाइपलाइन पड़ी होने के कारण लीकेज खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लीकेज की समस्या के चलते कानपुर दक्षिण की करीब डेढ़ लाख की आबादी को बीते कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि इस पाइपलाइन के जरिए गुजैनी, रतनलाल नगर, बर्रा, नई बस्ती, साकेत नगर, जूही उस्मानपुर आदि इलाकों में पानी की सप्लाई दी जाती है, लेकिन लीकेज की समस्या होने के चलते लोगों की समस्या को देखते हुए अब सुबह 6 से 10 और शाम को 6 से रात 10 बजे तक पानी की आपूर्ति की जा रही है. अब एक लीकेज बचा है, उसे भी तलाश कर मरम्मत कर दिया जाएगा, जिसके बाद सुचारू रूप से आपूर्ति होगी.