ETV Bharat / state

Minister Danish Azad: कुर्सी पर बैठने को लेकर वायरल वीडियो पर दानिश आजाद ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात - Minorities Welfare Minister Danish Azad

लखनऊ राजभवन में झंडा रोहण के बाद कुर्सी पर बैठने को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद और मोहसिन रजा का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर कानपुर में राज्यमंत्री दानिश रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राज्यमंत्री दानिश रजा
राज्यमंत्री दानिश रजा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:22 PM IST

कानपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में झंडा रोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का वीडियो सामने आया. लोग उत्साह और उल्लास के साथ खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान एक वीडियो लखनऊ से भी सामने आया. जहां एक कार्यक्रम में झंडा रोहण होने के दौरान हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद को एक ही कुर्सी पर बैठन को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. कार्यक्रम में सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद थे. इसी बीच शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद कानपुर में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.

कानपुर में पत्रकारों ने मंत्री से जब वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि "मैं कुछ नहीं बोलना चाहता. इस मामले में सारी बातें हो गयीं.' हालांकि उनकी मुस्कान से साफ था कि कहीं न कहीं उस मामले में योगी सरकार के जिम्मेदारों ने उनकी सुन ली. उन्होंने कानपुर में मौजूद शिक्षकों से कहा कि 30 जनवरी को अपना वोट जरूर दीजिए. भाजपा से खंड शिक्षक सीट के लिए जहां वेणु रंजन भदौरिया मैदान में हैं. वहीं स्नातक सीट के लिए अरुण पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कमल खिला दीजिए. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि भाजपा सरकार में आपकी हर समस्या का समाधान होगा.

अल्पसंख्यक समाज की मदद के लिए लगाएंगे कौमी चौपाल: अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों की मदद के लिए कौमी चौपाल लगाएंगे. इसके साथ ही पसमांदा समाज के लोगों को भी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अल्पसंख्यक समाज के लोगों क़ो पूछा तक नहीं जाता था. लेकिन अब इस समाज के लोगों का अब योगी सरकार में विश्वास बढ़ा है. आने वाले दिनों में सरकार अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए कई नई योजनाएं आएंगी, जिनके उन्हें लाभ मिल सकेगा. इस मौके पर अनस साजिद उस्मानी, श्रीकृष्ण दीक्षित समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः UP Politics : धक्का देकर मोहसिन रजा ने दिया नए विवाद को जन्म, जानिए पसमांदा समाज ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.