कानपुर: शहर के परेड चौराहे पर 3 जून को हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों को फंडिंग करने वाले शहर के बिल्डर हाजी वसी पर अब गैंगस्टर के बाद रासुका की कार्रवाई कर दी गई है. इसकी पुष्टि संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने की. आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि रासुका लगने के बाद हाजी वसी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और अब उसे आसानी से जमानत भी नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि आरोपी हाजी वसी अभी जेल में है.
दरअसल, अभी इस मामले में कुछ दिनों पहले ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मुख्य आरोपियों में शामिल मो. जावेद के खिलाफ NSA की कार्रवाई हुई थी. वहीं, हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के खिलाफ भी NSA की कार्रवाई की जा चुकी है. जबकि बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा के खिलाफ अभी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. वहीं, उक्त सभी आरोपी जेल में हैं.
घरों पर दौड़ेगा जल्द बुलडोजर
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से जब यह सवाल पूछा गया कि आखिर इन सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई से पुलिस क्यों बच रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से कानूनों का पालन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. कुर्की व अन्य कार्रवाई भी जल्द होगी. इस संबंध में ठोस साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और नियमानुसार कार्रवाई के लिए टीमें गठित की जा रही हैं.
इसे भी पढे़ं- कानपुर: परेड हिंसा मामले में साजिश रचने वाले आरोपी बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार