कानपुर: दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन (02424) अपने निर्धारित समय रात 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची. ट्रेन आने से पहले ही स्टेशन निदेशक और कई अधिकारी जीआरपी और आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद थे. इन सभी यात्रियों को शारीरिक दूरी का पालन कराया गया.
![rajdhani special train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-rajdhanispecialtrain-pkg-up10075_13052020084136_1305f_00129_714.jpg)
स्टेशन परिसर पर ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय, स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी, जीआरपी और आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दिल्ली से कानपुर आए 36 यात्रियों को उतारा गया. इसके बाद कानपुर से आगे का सफर तय करने वाले 22 यात्रियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कोच में चढ़ाया गया.
![police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-rajdhanispecialtrain-pkg-up10075_13052020084136_1305f_00129_281.jpg)
स्टेशन पर 5 मिनट ठहरने के बाद ट्रेन को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया. कानपुर सेंट्रल से डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में यात्रा करने वाले 22 यात्रियों को 10 एमएल का सैनिटाइजर रेलवे की तरफ से निशुल्क दिया गया.
![kanpur central station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-rajdhanispecialtrain-pkg-up10075_13052020084136_1305f_00129_379.jpg)