कानपुर: भले ही शहर के लाखों लोग पिछले कई दिनों से शाम की ठंडी हवा के बीच रामलीला देखने जा रहे हों और मैदान में लगे आसमानी ऊंचाई वाले झूलों का लुत्फ उठा रहे हों. लेकिन, अब आने वाले चार दिनों तक शहर व आसपास के अन्य जिलों में 40 मिमी. तक झमाझम बारिश के प्रबल आसार हैं. इससे साफ है कि दशहरा पर बारिश का साया होगा.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने यह जानकारी वीडियो जारी कर सोमवार देर शाम दी. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पास चक्रवाती हवाओं के चलने से मौसम एक बार फिर करवट लेगा. लोग यह कह जरूर रहे थे कि मानसून की वापसी हो गई है. लेकिन, अब सूबे के साथ-साथ मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में चार से सात अक्टूबर के बीच बारिश देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: कानपुर बिकरू कांड के 2 आरोपियों को हाईकोर्ट ने दी जमानत
सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस मानसून सीजन में कानपुर के अंदर कुल 779.5 मिमी. बारिश रिकार्ड की जा चुकी है. जून में केवल 34 मिमी बारिश हुई थी. हालांकि, उसके बाद जुलाई में 241, अगस्त में 259.7 और सितंबर में 244.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि अब जो चार दिनों तक बारिश की संभावना है उसे देखते हुए किसान जो खड़ी फसलें हैं उनकी कटाई कर लें. अगर बारिश होती तो फसलों में सिंचाई न करें.