कानपुर: भले ही पिछले कई दिनों से लगातार लोगों को जून-जुलाई जैसी गर्मी के मौसम का सामना करना पड़ रहा हो. लेकिन, अब 16 अक्टूबर से मौसम का यू-टर्न देखने को मिल सकता है. शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि (सीएसए) की ओर से शनिवार को जारी एडवाइजरी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है और अब 16 से 18 अक्टूबर तक झमाझम बारिश होगी. इससे जहां एक ओर लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं सबसे खास बात यह है कि सर्दी का प्रवेश हो जाएगा. दिन में धूप निकलेगी तो वहीं सुबह और शाम को सर्दी होगी. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में जहां सर्दी के साथ बारिश बनी रहेगी, वहीं मौसम के बदलने से फसलें भी बहुत हद तक प्रभावित होंगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तराखंड में भी ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. अब पहाड़ों से जो ठंडी हवाएं आएंगी, वह आमजन की मुश्किलें बढ़ा देंगी.
खड़ी व पकी फसलों पर दें ध्यान, बारिश के बाद न करें सिंचाई: सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने किसानों को बताया कि मौजूदा समय में खेतों के अंदर जो पकी व खड़ी फसलें हैं, उनमें सिंचाई बिल्कुल न करें. वहीं, बारिश के बाद तो खेतों को पहले सूखने का मौका दें, उसके बाद फसलों में हल्की सिंचाई करना ही बेहतर रहेगा.
35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हो रहा तापमान, तीन से चार डिग्री गिर जाएगा: सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन का तापमान जहां औसतन 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है. हालांकि, अब बारिश होने व ठंड आने के चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. लोगों को अब अपने गर्म कपड़े निकालने होंगे.
पिछले पांच दिनों में यूं रहा तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
14 अक्टूबर 35.8 19.0
13 अक्टूबर 35.0 17.6
12 अक्टूबर 34.8 18.4
11 अक्टूबर 35.4 21.4
10 अक्टूबर 35.4 23.4
यह भी पढ़ें: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए जुटी भीड़, तकनीकी टीम ने दूर की खराबी