कानपुर: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस देर रात रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गई. हादसे में दर्जनों यात्री घालय हो गए. वहीं सूचना मिलने पर उत्तर मध्य रेलवे डीआरएम अमिताभ ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. मीडिया से बात करत हुए उन्होंने बताया कि अभी यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाना रेलवे की जिम्मेदारी है. हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे की असली वजह पता चल पाएगी.
दरअसल हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 11 डिब्बे रूमा और चकेरी के बीच पटरी से उतर गए. इनमें से चार डिब्बे पलटने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. हाालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सकुशल निकालने का काम शुरू कर दिया है. घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पुलिस की गाड़ियां और बसें लगाई गई हैं.
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम अमिताभ ने घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की. डीआरएम ने बताया कि अभी ट्रेन हादसे का पता नहीं चल पाया है. इसके लिए एक जांच टीम गठित की जाएगी, जो घटना के कारणों का पता लगाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक आला अधिकारियों से बात करने के बाद ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि किसी बाहरी तत्वों का इस घटना में कोई हाथ हो.
डीआरएम ने बताया कि रेलवे के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है और रूट को भी डायवर्ट किया गया है, ताकि जो ट्रेन हावड़ा से दिल्ली की तरफ से आ रही हैं. वह डाइवर्ट करके निकाली जा सकें. डीआरएम ने बताया कि 24 घंटे से पहले रूट को चालू करने की कोशिश है. डाउन लेन को पहले चालू किया जाएगा और जल्द से जल्द रेलवे ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा.